रायपुर। छत्तीसगढ़ की बेटियां देशभर में अपना नाम कर रही हैं। खासकर रूरल क्षेत्र की बेटियां राष्ट्रीय स्तर पर अपनी योग्यता साबित कर रही हैं। बीते दिनों कोंडागांव की जुडो खिलाड़ी हेमबती को राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने प्रधानमंत्री वीर बाल पुरस्कार से सम्मानित किया। इसी कड़ी में बालोद की बेटी भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट नर्सिंग अफसर बनी है। बालोद जिले के ग्राम जमरूवा के किसान की बेटी वीणा साहू ने यह उपलब्धि हासिल की है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने वीणा साहू की उपलब्धि पर कहा है कि इस बेटी पर गर्व है। सीएम साय ने फोन पर वीणा साहू से बात की और उन्हें बधाई दी।
सीएम साय ने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर कहा कि बालोद जिले के ग्राम जमरूवा के किसान परिवार की बेटी वीणा साहू ने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट नर्सिंग अफसर बनकर समूचे छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित किया है। आज फोन पर बिटिया वीणा से बात कर उनकी इस उपलब्धि के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी और उत्साहवर्धन किया। बेटियां हमारा स्वाभिमान हैं, छत्तीसगढ़ की शान हैं। वीणा की यह उपलब्धि प्रदेश के असंख्य युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत है। बिटिया को पुनः बधाई। जय छत्तीसगढ़!
The post बालोद की बेटी वीणा साहू बनी भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट नर्सिंग अफसर, सीएम साय ने कहा- गर्व है इस बेटी पर appeared first on ShreeKanchanpath.