भिलाई। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की स्वर्ण जयंती के अवसर पर 25 दिसम्बर को अटल परिसर का भूमि पूजन नेहरू नगर पूर्व तारामण्डल उद्यान के समीप में किया जाएगा। 50 लाख की लागत से यहां अटल परिसर का निर्माण कराया जाएगा। आर्कषक लोकेशन पर छत्तीसगढ़ के निर्माता अटल बिहारी वाजपेयी की 6 फीट की मूर्ति स्थापित की जाएगी। चारों ओर लैण्डस्केप, सुन्दर फूलों की बागवानी, लाईटिंग, हरियाली आदि सबकुछ आर्कषण का केन्द्र होगा।
भूमि पूजन कार्यक्रम नेहरू प्लेनेटेरियम के बगल में अपरान्ह 1 बजे से शुरू होगा। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बद्येल उपस्थित रहेंगे। अध्यक्षता वैशालीनगर विधायक रिकेश सेन, सह-अध्यक्षता महापौर नीरज पाल नगर पालिक निगम भिलाई, विशिष्ठ अतिथि सभापति गिरवर बंटी साहू, नेता प्रतिपक्ष भोजराज सिन्हा, पार्षद एवं जिला अध्यक्ष महेश वर्मा, उपनेता प्रतिपक्ष दया सिंह, अध्यक्ष लोक कर्म विभाग एकांश बंछोर, वार्ड पार्षद चंदेश्वरी बांधे, एमआईसी सदस्य, जोन अध्यक्ष, पार्षदगण, जनप्रतिनिधि, सामाजिक संस्थाएं, चेम्बर के सदस्यगण एवं क्षेत्र के नागरिकगणो की उपस्थिति में अटल परिसर का भूमि पूजन किया जाएगा।
The post नेहरू नगर गार्डन के पास लगेगी पूर्व पीएम अटल की प्रतिमा, तारामण्डल उद्यान में भूमिपूजन कल appeared first on ShreeKanchanpath.