शादी-ब्याह की बात होती है तो सबसे पहले जो चीज़ दिमाग में आती है, वो शादी का कार्ड होता है. हर कोई चाहता है कि वो कार्ड इतना खूबसूरत और यूनिक छपवाए कि पाने वाले इसकी चर्चा करें. वो बात अलग है कि बहुत कोशिशों के बाद भी कई बार इसमें गलती रह ही जाती है. हालांकि आज हम आपको जो कार्ड दिखाने जा रहे हैं, उसमें गलती नहीं है बल्कि कुछ ऐसा छपा हुआ है, जो मेहमानों को हैरान कर रहा है.
आपने शादी के तमाम कार्ड देखे होंगे लेकिन हमारा दावा है कि ऐसा कार्ड कभी नहीं देखा होगा. आप जब इसे पूरा पढ़ेंगे, तो कनफ्यूज़ हो जाएंगे कि मेहमानों को वाकई न्यौता दिया गया है या नहीं? कुछ ऐसा ही हुआ इसे पाने वालों के साथ. उन्होंने कार्ड तो पूरा पढ़ लिया लेकिन उसके बाद उन्हें टेंशन हो गई कि जाना चाहिए या नहीं.
नहीं देखा होगा कार्ड में ‘इतना कुछ’
शादी का ये कार्ड साल 2020 में छपा था लेकिन सोशल मीडिया पर समय-समय पर वायरल हो जाता है. आपने रिश्तेदारों को अक्सर ये शिकायत करते हुए सुना होगा कि शादी के कार्ड में उनका नाम नहीं छापा गया. ऐसे में इस कार्ड को छपवाने वाले परिवार ने किसी को शिकायत का मौका नहीं देते हुए कार्ड में लगभग पूरे गांव का ही नाम छाप दिया है. कार्ड का पूरा एक पेज सिर्फ रिश्तेदारों के नाम से भरा हुआ है, जिसमें चाचा-चाची, बुआ-फूफा, भाई-बहन, बच्चे सबके नाम मौजूद.