महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल सामने आ गए हैं. ज्यादातर में महायुति को जीतते हुए दिखाया जा रहा है. लेकिन रुकिये, ये नतीजे आखिरी नहीं हैं. महाराष्ट्र में अभी भी खेला हो सकता है. वोटिंग परसेंटेज तो इसी ओर इशारा कर रहा है. क्योंकि इस बार वोटिंग 2019 के विधानसभा चुनावों में से 4 फीसदी ज्यादा हुई है. आमतौर पर माना जाता है कि अगर वोटिंग ज्यादा हो तो वोटर सरकार के खिलाफ गुस्से का इजहार करते हैं. लेकिन इस बार क्या होगा, यह देखने वाली बात होगी.चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, महाराष्ट्र में रात 11:30 बजे तक 65.02 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसे काफी अच्छा माना जा रहा है. क्योंकि 2019 में हुए विधानसभा चुनावों में यहां 61.74 वोटिंग हुई थी. उस वक्त लोगों ने बीजेपी और शिवसेना के पक्ष में समर्थन दिया था. लेकिन बाद में उद्धव ठाकरे की नाराजगी की वजह से शिवसेना अलग हो गई. उद्धव ने कांग्रेस और एनसीपी के साथ मिलकर सरकार बनाई और खुद मुख्यमंत्री बन गए. हालांकि, बाद में शिवसेना टूट गई और बीजेपी ने एकनाथ शिंदे के साथ मिलकर सरकार बना ली. लेकिन जब 2024 में लोकसभा चुनाव हुआ तो 61.5% लोगों ने मताधिकार का प्रयोग किया. उस चुनाव में बीजेपी के नेतृत्व वाली महायुति को करारा झटका लगा.
0 2,500 1 minute read