यूपी में आगरा के शाहगंज स्थित चाणक्यपुरी के रहने वाले सुरेंद्र कुमार के पास एक कार है. उन्होंने अपनी कार में पानी जांचने के लिये जैसे ही बोनट को खोला, उनके होश उड़ गए. बोनट में 5 फुट लंबा रैट स्नेक दिखाई दिया. सांप कार के रेडिएटर पंखे के पास लिपटा हुआ था. सुरेंद्र कुमार ने वाइल्डलाइफ एसओएस को सूचना दी. जिसके बाद वाइल्डलाइफ एसओएस रैपिड रिस्पांस यूनिट ने एक घंटे के बचाव अभियान में सांप का रेस्क्यू किया.शोरूम में खड़ी कार के भीतर घुसा था सांप
दूसरी घटना आगरा के नेक्सा कार शोरूम की है. वाइल्डलाइफ की टीम को फोन पर सूचना दी गई कि आगरा के नेक्सा शोरूम में खड़ी कार के बोनट में एक सांप देखा गया है. सूचना पाकर रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने कर के बोनट को खोल तो कार के नीचे के हिस्से में रैट स्नेक दिखाई दिया. जिसके बाद रेस्क्यू अभियान चलाया, जहां कार के बोनट के अंदर एक और रैट स्नेक मिला. सांप को रेस्क्यू कर निगरानी के बाद जंगल में छोड़ दिया गया.सांप दिखे तो इस नंबर पर दें सूचना
वाइल्डलाइफ एसओएस के सह-संस्थापक और सीईओ कार्तिक सत्यनारायण ने कहा कि शहरी क्षेत्रों में अक्सर वाहनों जैसे अप्रत्याशित स्थानों में आश्रय वन्यजीवों को आकर्षित करता है. हमारी टीम सार्वजनिक सुरक्षा और जानवरों की भलाई और रेस्क्यू के लिए हमेशा तैयार रहती है.
0 2,500 1 minute read