इंदौर से दिल्ली तथा इंदौर से पटना की तरफ जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे ने इंदौर-हजरत निजामुद्दीन और इंदौर-पटना एक्सप्रेस नामक स्पेशल समर ट्रेन शुरू कर दी हैं। ऐसे में यात्रियों को इन दोनों ट्रेनों का भरपूर लाभ मिलेगा। यह दोनों ट्रेन तीन अप्रैल से शुरू होंगी और 30 जून तक चलेंगी।
गर्मियों की छुट्टियों में यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने बड़ा कदम उठाया है। इससे रेलवे को तो लाभ होगा ही, साथ ही यात्रियों को भी बड़ी राहत मिलेगी। रेलवे ने इंदौर से दो समर स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। यह ट्रेन तीन अप्रैल से शुरू होंगी और 30 जून तक चलेंगी। इनमें इंदौर रेलवे स्टेशन से चलने वाली पहली ट्रेन इंदौर-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस है जबकि दूसरी ट्रेन महू-पटना एक्सप्रेस है। इन दोनों मार्गों पर यात्रियों की भीड़ रहती थी, इसलिए रेलवे ने यात्रियों को राहत देते हुए यह ट्रेन चलाने का ऐलान किया है।पांच बजे इंदौर से चलेगी पहली ट्रेन
रेलवे अधिकारी खेमराज मीना ने बताया कि पहली ट्रेन चार अप्रैल को इंदौर-हजरत निजामुद्दीन सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन है। जो हर शुक्रवार और रविवार शाम को पांच बजे इंदौर जंक्शन से रवाना होगी। अगले दिन सुबह पांच बजे ही यह ट्रेन हजरत निजामुद्दीन पहुंच जाएगी। रेलवे अधिकारी ने बताया कि यह ट्रेन चार अप्रैल से चलेगी और 29 जून तक जारी रहेगी। यदि जरूरत पड़ी तो इसको आगे भी बढ़ाया जा सकता है। वहीं हजरत निजामुद्दीन-इंदौर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन शनिवार और सोमवार को सुबह आठ बजकर 20 मिनट पर हजरत निजामुद्दीन से चलेगी और रात को नौ बजे इंदौर जंक्शन पर पहुंच जाएगी। यह ट्रेन पांच अप्रैल से 30 जून तक चलेगी।
कई जिलों के यात्रियों को होगा लाभ
यह दोनों ट्रेन उज्जैन, नागदा, देवास, शामगढ़, रामगंज मंडी, कोटा, सवाई माधेपुर, गंगापुर सिटी, भरतपुर और मथुरा स्टेशनों पर ठहराव करेंगी। इन दोनों ही ट्रेन में द्वितीय एसी, तृतीय एसी, स्लीपर और द्वितीय श्रेणी के कोच होंगे। यात्री अपनी इच्छा के अनुसार पहले ही रिजर्वेशन करवा सकते हैं।
पटना के लिए एक ट्रेन
वहीं अगर पटना की बात करें तो डॉ. आंबेडकर नगर-पटना स्पेशल ट्रेन सप्ताह में एक दिन वीरवार को महू से रवाना होगा और अगले दिन शुक्रवार को सुबह छह बजकर 30 मिनट पर पटना पहुंच जाएगी। इसी प्रकार से डॉ. आंबेडकर नगर स्पेशल ट्रेन हर शुक्रवार रात को आठ बजकर 20 मिनट पर
पटना से रवाना होगी और अगले दिन शनिवार को 11 बजकर 20 मिनट पर डॉ. आंबेडकर नगर पहुंच जाएगी। यह ट्रेन चार अप्रैल से 27 जून तक चलेगी।
इन स्टेशनों पर होगा ठहराव
दोनों दिशाओं में यह ट्रेन इंदौर, फतेहाबाद चंद्रावतीगंज, उज्जैन, मक्सी, संत हीरदाराम नगर, विदिशा, बीना, सागर, दमोह, कटनी मुड़वारा, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा और दानापुर जंक्शनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में भी सभी प्रकार के कोच उपलब्ध होंगे। इन ट्रेनों की बुकिंग 31 मार्च से शुरू हो गई है।