देश दुनिया

हाथों में मेंहदी रचाए शादी का कार्ड लिए थाने पहुंची दुल्‍हन, पुलिस से बोली-कल मेरी शादी है, प्‍लीज..

संभल बवाल के उपद्रवियों पर पुलिस का एक्‍शन जारी है। इस बीच एक दुल्‍हन हाथों में मेंहदी रचाए शादी का कार्ड लेकर कोतवाली पहुंच गई। उसके साथ कुछ और महिलाएं भी थीं। दुल्‍हन ने पुलिस से गुहार लगाई कि प्‍लीज उसके भाई को छोड़ दें। दरअसल, थोड़ी देर पहले ही उसके घर आई पुलिस ने दुल्‍हन के भाई नईम को गिरफ्तार कर लिया था। यह गिरफ्तारी शादी के घर में मायूसी और गुस्से का कारण बन गई। नईम की पत्नी गुड़िया और बहन गुलिस्ता ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस बिना किसी ठोस कारण के नईम को गिरफ्तार कर ले गई मामला संभल के कोतवाली क्षेत्र के मोहल्‍ला कोट गर्वी का है। पुलिस ऐक्‍शन से शादी का माहौल तनाव में बदल गया। वहां मौजूद लोग हैरान रह गए। गुड़िया और गुलिस्ता ने बताया कि घर में शादी की तैयारियां जोरों पर थीं। सोमवार को तसलीम की शादी होनी थी, जबकि मंगलवार को गुलिस्ता की। ऐसे समय में घर के सबसे बड़े सदस्य नईम की गिरफ्तारी ने पूरे परिवार को संकट में डाल दिया। दुल्हन समेत परिवार की अन्य महिलाओं ने कोतवाली पहुंचकर अपनी व्यथा सुनाई। उनके हाथों में मेहंदी लगी हुई थी और शादी के कार्ड भी थे, जो उनकी परेशानी और बेबसी को दर्शा रहे थे।

महिलाओं ने कोतवाली में पुलिस से नईम को छोड़ने की गुहार लगाई। उनका कहना था कि नईम परिवार का सबसे बड़ा सदस्य है, और उसकी गैरमौजूदगी में शादी का आयोजन असंभव है। पुलिस ने उनकी बात सुनकर जांच का भरोसा दिया और शांतिपूर्ण तरीके से घर लौटने की अपील की। कोतवाली के बाहर खड़ी मुस्लिम महिलाओं की भीड़ देखकर मुरादाबाद रेंज के डीआईजी मुनिराज जी ने मामले को संज्ञान में लिया। उन्होंने महिलाओं से बातचीत की, उनकी शिकायतें सुनीं और निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया। महिलाओं ने शादी का कार्ड और हाथों पर लगी मेहंदी दिखाते हुए अपनी दिक्कतें साझा कीं। गुलिस्ता, जो दुल्हन है, डीआईजी के सामने अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए रो पड़ी।

डीआईजी ने दिया ये आश्‍वासन

डीआईजी ने महिलाओं को भरोसा दिलाया कि इस मामले में पूरी जांच की जाएगी और अगर नईम निर्दोष पाया गया, तो उसे जल्द से जल्द छोड़ दिया जाएगा। उन्होंने पुलिस को निर्देश दिया कि वे मामले की संवेदनशीलता को समझते हुए निष्पक्ष कार्रवाई करें। शादी के घर में जहां खुशियों का माहौल होना चाहिए था, वहां इस घटना ने मायूसी ला दी। परिवार और रिश्तेदार अब पुलिस की जांच और नईम की रिहाई का इंतजार कर रहे हैं।

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button