14 नवंबर से शुरू होने वाली धान खरीदी में इस साल राज्य सरकार 25 लाख 758004 किसानों से धन खरीदेंगे पिछले साल की तुलना में किसानों की संख्या में जहां लगभग एक लाख की बढ़ोतरी हुई है वहीं रखवा में भी करीब दो लाख हेक्टेयर की बढ़ोतरी की गई है और रकबा भी बढ़कर 32,50,123,917 हेक्टेयर हो गया है धान खरीदी का कार्य 31 जनवरी 2025 तक किया जाना है इसके लिए 31 अक्टूबर तक एकीकृत किसान पोर्टल में किसानों का पंजीयन किया गया प्रदेश में सभी धान खरीदी केंद्रों में इलेक्ट्रॉनिक धुलाई मशीन का उपयोग होगा इसके साथ ही पूरे प्रदेश विधान खरीदी की तैयार यहां हो चुकी है आपको बता दें कि प्रदेश के सभी धान खरीदी केंद्रोंमें इलेक्ट्रॉनिक धुलाई मशीन का उपयोग होगा इसके साथ ही इस साल किसानों को 3100 प्रति क्विंटल की दर से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की जाएगी कृषि विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार धान के लिए पंजीयन में कैरी फॉरवार्ड पंजीयन संख्या 25 लाख 27301 हैऔर नए पंजीयन 38793 और संस्थागत पंजीयन 142 है इसी तरह सुगंध धान के लिए पंजीयन 9190 और नए पंजीयन साथ है वहीं अन्य 45 धान के लिए कैरी फॉरवार्ड पंजीयन 316 और नए पंजीयन मात्र दो अधिकारियों का कहना है कि दान खरीदी की सारी तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है इसके साथ ही अगले कुछ दिनों में किसानों को मोबाइल भी मैसेज भेजने का काम भी शुरू होगा इसमें बताया जाएगा कि किसानों को किस तरीके से अपनी धन को बेचना है इसके साथ ही सभी धान खरीदी केंद्रों पर इलेक्ट्रॉनिक वेइंग मशीन का उपयोग होगा और 30000 गठन वरदानी की खरीदी की गई है प्रदेश में करीब 47 लाख 46000 किस परिवार है इनमें से 80% लघु और सीमांत किसान है प्रदेश में धान सोयाबीन उड़द और अरहर मुख्य खरीफ फसल है पिछले वित्तीय वर्ष में रिकॉर्ड 144 लाख 42000 मेट्रिक टन धान की खरीदी हुई थी इस साल राज्य सरकार ने 160 लाख मी टन धान खरीदने का लक्ष्य रखा है धान खरीदी के साथ ही धान का उठाव भी किया जाएगा 31 मार्च तक धान का उठाव अनिवार्य किया जाना है किसानों के लिए धन उपार्जन केंद्रोंमें बैठक पेयजल कंप्यूटर और इंटरनेट की व्यवस्था रहेगी हम आपके हर सवाल का जवाब देंगे

0 2,501 1 minute read