भिलाई। बीएसपी टाउनशिप में सालाना मेंटेनेंस के लिए बिजली कटौती की जा रही है। मंगलवार से कटौती शुरू कर दी गई है। 23 नवंबर तक पांच दिनों तक रोजाना 3:30 घंटे के लिए बिजली बंद रहेगी। बीएसपी के नगर सेवाएं विभाग के अन्तर्गत टाउन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा वार्षिक रखरखाव योजना के तहत टाउनशिप में मेंटेनेंस किया जा रहा है।
नवम्बर 2024 से मार्च 2025 के दौरान एचटी सिस्टम के निवारक रखरखाव के लिए टाउनशिप के विभिन्न स्थानों में योजनाबद्ध शटडाउन किया जाएगा। इस वार्षिक रखरखाव योजना के अंतर्गत सबस्टेशन, टैपिंग, डीपी और मेंटेनेंस, ओवरहालिंग, ओवर हेड लाइनों का मेंटेनेंस, जम्पर कसना, क्षतिग्रस्त पिन को बदलना, डिस्क इंसुलेटर और लाइटनिंग अरेस्टर, ट्रांसफार्मर का मेंटेनेंस आदि कार्य किये जायेंगे। यह कार्य प्रतिदिन योजनानुसार पूर्ण किये जाते हैं। इस कार्य के तहत टाउनशिप में 19 नवम्बर 2024 से 23 नवम्बर 2024 के मध्य विभिन्न स्थानों में विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी।
तिथि अनुसार प्रभावित होने वाले क्षेत्र हैं
20 नवम्बर 2024 को डायरेक्टर बंगला व सेक्टर-9, 21 नवम्बर 2024 को सेक्टर-06 का एक तिहाई हिस्सा, 22 नवम्बर 2024 को सेक्टर-01 तथा 23 नवम्बर 2024 को सेक्टर-06 का एक तिहाई हिस्सा तथा बीएमडीसी के कुछ क्षेत्र। उपरोक्त क्षेत्रों में उल्लेखित दिनांकों को प्रातः 10.00 बजे से 1.30 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवाएं विभाग के अंतर्गत टाउन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग ने संबंधित क्षेत्र के निवासियों से सहयोग की अपील की है।
The post बीएसपी टाउनशिप में पांच दिन तक बिजली कटौती, मेंटेनेंस के लिए रोजाना बंद रहेगी 3:30 घंटे बिजली appeared first on ShreeKanchanpath.