उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा की घोषणाओं पर किया जा रहा त्वरित अमल, ग्राम दौजरी में मिनी स्टेडियम कार्य का किया गया भूमिपूजन
उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा क्षेत्र भ्रमण के दौरान 52 लाख रूपए लागत से मिनी स्टेडियम निर्माण की घोषणा किए थे
कवर्धा, 15 नवम्बर 2024। उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा की घोषणाओं पर त्वरित अमल किया जा रहा है। उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान कवर्धा विकासखंड के ग्राम दौजरी में 52 लाख रूपए लागत से मिनी स्टेडियम निर्माण की घोषणा किए थे। आज ग्राम दौजरी में 52 लाख रूपए की लागत से बनने वाले मिनी स्टेडियम निर्माण कार्य का विधिवत पूजा-अर्चना कर भूमिपूजन किया गया। भूमिपूजन के साथ ही इसकी निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगा। इस अवसर पर श्री चंदन पटेल , श्री पंचराम कोसले, श्री भोलाराम चंद्रवंशी, सरपंच श्री पंचराम साहू, श्री नागेश्वर जयसवाल, श्री रोहित नाथ योगी, श्री मिथलेश बंजारे, श्री मीनूराम साहू, श्री वीर सिंह पटेल, श्री रामलाल साहू, श्री जगेष्वर पटेल सहित नवनियुक्त सब इंस्पेक्टर, ग्रामवासी उपस्थित थे।
क्षेत्रवासियों ने बताया कि मिनी स्टेडियम बनने से क्षेत्र के खिलाड़ियों को बेहतर खेल सुविधाएं मिलेंगी, जो उनकी प्रतिभा को निखारने में मदद करेंगी। मिनी स्टेडियम का निर्माण न केवल क्षेत्र के खिलाड़ियों को अभ्यास और प्रतियोगिताओं के लिए एक उचित मंच प्रदान करेगा, बल्कि युवाओं में खेल के प्रति रुचि को भी बढ़ावा देगा। इस मिनी स्टेडियम निर्माण से ग्रामीण क्षेत्र में खेल संस्कृति को सुदृढ़ करने और नई पीढ़ी को स्वास्थ्य और फिटनेस के प्रति प्रेरित करने का एक महत्वपूर्ण कदम है। इसके साथ ही, यह स्थानीय खेल आयोजनों और प्रतियोगिताओं के आयोजन में भी सहायक होगा, जिससे क्षेत्र का सामाजिक और सांस्कृतिक विकास भी होगा। क्षेत्रवासियों ने कहा कि उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा का क्षेत्र के समग्र विकास में एक सकारात्मक योगदान है, जो स्थानीय समुदाय में उत्साह और प्रेरणा को बढ़ा रही है।