रायपुर। छठ पूजा के दौरान ट्रेन में होने वाली अतिरिक्त भीड़-भाड़ के दौरान रेल यात्रियों को अधिक से अधिक कन्फर्म बर्थ/सीट की सुविधा उपलब्ध कराने रेलवे ने स्पेशल चलाने का निर्णय लिया है। गोंदिया एवं छपरा के मध्य दो फेरे के लिए 08895/08896 गोंदिया-छपरा-गोंदिया छठ पूजा स्पेशल ट्रेन व्हाया बिलासपुर, कटनी, प्रयागराज के मार्ग से चलाई जा रही है ।
यह गाड़ी 08895 गोंदिया-छपरा छठ पूजा स्पेशल ट्रेन से गोंदिया से दिनांक 03 एवं 04 नवम्बर, 2024 को चलेगी । इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी 08896 छपरा-गोंदिया छठ पूजा स्पेशल ट्रेन छपरा से दिनांक 04 एवं 05 नवम्बर, 2024 को चलेगी । इस गाड़ी में 04 सामान्य, 10 स्लीपर, 02 एसी थ्री, 02 एसी टू एवं 02 एसएलआर सहित कुल 20 कोच रहेंगे ।
इस गाड़ी की विस्तृत समय सारिणी इस प्रकार है
The post छठ पूजा के लिए दो फरों के लिए मिलेगी स्पेशल ट्रेन, गोंदिया से छपरा के बीच इस दिन चलेगी एक्सप्रेस appeared first on ShreeKanchanpath.