हरी सब्जियों की खेती किसानों के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है. लेकिन कई बार तो ऐसा होता है कि फायदे की वजाय नुकसान का सामना करना पड़ता है. इस लिए आज आपको ऐसी सब्जी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आपको अच्छा मुनाफा हो सकता है.
पूर्णिया के एक किसान की कहानी काफी प्रेरणादायक है. वह लौकी यानी कद्दू की खेती करते हैं. इस खेती की शुरुआत उन्होंने सपना टूटने के बाद की और आज अच्छा-खास मुनाफा कमा रहे हैं.
पूर्णिया के गंगेली के किसान बीरेंद्र कुमार सिंह ने वह पहले काफी पढ़ते-लिखते थे. उनका भी सपना नौकरी पाने का था. लेकिन सपना अधूरा रह गया.पारिवारिक हालातों से निपटते हुए उन्होंने अपनी 8वीं तक की पढ़ाई किसी तरह पूरी की. इसके बाद उन्होंने पुश्तैनी जमीन और लीज पर ली जमीन पर खेती करना शुरू कर दिया. अब लगभग एक एकड़ खेत में सीजनली सब्जी की खेती करते हैं.पिछले 5 वर्षों से खेती करते हैं और इस बार उन्होंने अपने खेत में कद्दू यानी लौकी की खेती की है. इसकी बंपर पैदावार भी हो रही है. बाजारों मे भी कीमत भी अच्छी मिलती है. जिससे किसानों को अच्छा-खासा मुनाफा भी होता है.उन्होंने कहा अपने खेत में कोई सब्जी की बीज लगाने से पहले उसे बीजोपचार कर पानी मे भींगा कर सुखाकर फिर खेत की स्थिति मुताबिक खेती करते हैं.किसान बीरेंद्र कुमार सिंह बताते हैं कि अभी बाजार में लौकी लगभग 15 रुपये प्रति पीस बिक जाती है. अगर इसी तरह बाजार की डिमांड बनी रही तो उन्हे कुछ ही दिनों मे लगभग 3 लाख तक की कमाई हो जाएगी.