भिलाई। ऑटो चालकों द्वारा स्कूली बच्चों के परिवहन में लगातार लापरवाही की जा रही है। यातायात विभाग की कार्रवाई व समझाइश के बाद भी ऑटो चालक स्कूली बच्चों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं। ओवरलोड ऑटो से कभी भी हादसे का खतरा है। इसे देखते हुए यातायात विभाग द्वारा गुरुवार को ऑटो चालकों पर कार्रवाई की गई। इस दौरान 8 ऑटो चालकों पर कार्रवाई करते हुए उनसे जुर्माना वसूल किया।
एसपी जितेन्द्र शुक्ला के निर्देश पर तथा ट्रैफिक डीएसपी सतीष ठाकुर व सदानंद विंदयराज के नेतृत्व में गुरुवार को स्कूलों में निजी वाहन से स्कूली बच्चों का परिवहन करने वाले ऑटो वैन की चेंकिग की गई। इस दौरान 8 वाहन चालक बिना परमिट, फिटनेश, बीमा एवं बिना लायसेंस के ऑटो चलाते पाए गए। साथ ही इनमें छात्रों की संख्या में भी तय सीमा से ज्यादा थी। इसे देखते हुए इन सभी ऑटो चालकों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट की धाराओं के तहत कार्रवाई करते हुए 6500 रुपए समन शुल्क वसूल किया गया। साथ ही इन वाहन चालकों को सुरक्षा मानकों को पूर्ण करने, ओवर लोड बच्चों का परिवहन न करने तथा वाहन के संपूर्ण कागजात पूर्ण रखने कहा गया।
यातायात डीएसपी सतीष ठाकुर ने बताया कि यह संयुक्त कार्यवाही आगे जिले के सभी स्कूलो में संचालित होने वाले ऐसे वाहनों की चेकिंग की जाएगी। साथ ही इन वाहनों का सत्यापन भी किया जाएगा। स्कूल बसों में भी क्षमता से अधिक बच्चों का परिवहन करते पाये जाने पर उन पर भी कार्रवाई की जाएगी।
The post स्कूली बच्चों की जान से खिलवाड़ : यातायात विभाग ने की 8 ऑटो चालकों पर कार्रवाई… वसूला जुर्माना appeared first on ShreeKanchanpath.