Blog

तमिलनाडू में भगदड़ से 39 लोगों की मौत, टीवीके प्रमुख एक्टर विजय की रैली में हादसा… सीएम साय ने जताया दुख

चेन्नई। तमिलनाडु के करूर कस्बे में शनिवार की देर शाम एक्टर विजय की रैली में भगदड़ मच गई। भगदड़ में 16 महिलाएं और 10 बच्चों सहित कुल 39 लोगों की मौत हो गई। वहीं 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है क्योंकि घायलों में कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। इस हादसे के बाद तमिल नाडू के सीएम स्टालिन ने जांच कमेटी बना दी है। वहीं छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने भी हादसे में मृत लोगों के प्रति संवेदना जताई है।

मिली जानकारी के अनुसार हादसा तमिलनाडू के करूर कस्बे में हुई। दरअसल तमिलनाडु में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर तमिलगा वेत्री कझगम (टीवीके) प्रमुख व एक्टर विजय पूरे राज्य में रैली कर रहे हैं। इसी कड़ी में शनिवार को भी करूर कस्बे में भी विजय की रैली का आयोजन किया गया। रैली में भारी भीड़ उमड़ी और बेकाबू हो गई। इस दौरान मची भगदड़ में 39 लोगों की मौत हो गई है।

30 हजार की परमिशन और पहुंचे 60 हजार
पुलिस के मुताबिक रैली में 30 हजार लोगों की परमिशन दी गई थी। इस दौरान भारी मात्रा में पुलिस बल भी मौजूद रहा। रैली के लिए सुबह 11 बजे से ही लोग जुटने लगे थे। प्रशासन ने रैली में 30 हजार लोगों की परमिशन दी थी लेकिन 60 हजार से ज्यादा लोग यहां पहुंच गए। वहीं एक्टर विजय भी तय समय से 6 घंटे की देरी से पहुंचे। शाम 7.45 बजे के करीब कुछ लोग विजय की बस की तरफ बढ़ने लगे, जिससे भगदड़ के हालात बन गए। धक्का-मुक्की में कई लोग बेहोश हो गए। कई लोगों को गर्मी और भीड़ की वजह से सांस लेने में दिक्कत होने लगी। भगदड़ में कई बच्चे परिवार से बिछड़ गए, कई भीड़ में दब गए, लोग उन्हें कुचलते चले गए। विजय के मंच के पास बढ़ती भीड़ को संभालने के लिए न पुलिस मौजूद थी, न वॉलंटियर्स। नतीजतन भीड़ बेकाबू हो गई।

Untitled design

सीएम स्टालिन ने किया जांच आयोग का गठन
इधर, तमिलनाडु के CM एमके स्टालिन ने रात को ही हाईलेवल मीटिंग ली और देर रात को ही करूर पहुचें। स्टालिन ने हॉस्पिटल जाकर मृतकों को श्रद्धांजलि दी और घायलों से मुलाकात की है। मुख्यमंत्री स्टालिन ने इस हादसे की जांच के लिए जस्टिस अरुणा जगदीसन की अध्यक्षता में एक आयोग का गठन किया। स्टालिन ने मृतकों के परिवारों को 10‑10 लाख रुपए का मुआवजा देने की घोषणा की। वहीं, घायलों को 1 लाख रुपए दिए जाएंगे। सीएम स्टालिन देर रात को ही करूर पहुचें और हालात का जायजा लिया। साथ ही उन्होंने हादसे में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी।

मुख्यमंत्री साय ने करूर हादसे पर जताई संवेदना
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने तमिलनाडु के करूर में राजनीतिक रैली के दौरान हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि इस हृदयविदारक घटना में जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मैं अपनी गहरी संवेदनाएँ प्रकट करता हूँ। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करे और परिजनों को यह अपार दुःख सहन करने की शक्ति दे। मुख्यमंत्री साय ने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की भी कामना की है। उन्होंने कहा कि इस कठिन समय में पूरे देश की संवेदनाएँ प्रभावित परिवारों के साथ हैं।

The post तमिलनाडू में भगदड़ से 39 लोगों की मौत, टीवीके प्रमुख एक्टर विजय की रैली में हादसा… सीएम साय ने जताया दुख appeared first on ShreeKanchanpath.

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button