बलौदा बाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले जादू टोना के शक में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या कर दी गई। पड़ोस में रहने वाले शख्स ने अपने दो बेटों के साथ मिलकर यह खूनी खेल खेला। मृतकों में दो महिला, एक पुरुष और एक सालभर का मासूम छोटा बच्चा शामिल है। घटना गुरुवार देर शाम करीब 7.30 बजे की बताई जा रही है। घटना की सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार बलौदाबाजार जिले के छरछेद गांव में एक साल के मासूम बच्चे के साथ कुल चार लोगों की खून से लथपथ लाशें मिली। मृतकों की पहचान चेतराम (40), जमुना बाई केवट (34), यशोदा बाई केवट (35) और एक साल के बच्चे के रूप में हुई है। उनके ऊपर लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी से वार किए गए। लोगों ने इसकी सूचना कसडोल पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। शुरुआती जांच के बाद पुलिस ने इस मामले में पड़ोस में रहने वाले रामनाथ पाटले पुत्र सुखी पाटले, दीपक पाटले पुत्र रामनाथ पाटले और दिल पाटले पुत्र रामनाथ पाटले को हिरासत में ले लिया।
जाटू टोना का शक, इसलिए हुई हत्या
फिलहाल इस मामले में पुलिस ज्यादा कुछ नहीं बता रही है। लेकिन यह पता चला कि इन चारों की हत्या जादू टोना के शक में की गई है। आरोपी परिवार का एक बच्चा बीमार रहता था और इसके लिए चैतराम के परिवार को जिम्मेदार माना जा रहा था। आरोपी पिता व पुत्रों को लगता था कि चैतराम के परिवार वालों ने उनके बच्चे पर जादू टोना किया है इसलिए उसकी बीमारी ठीक नहीं हो रही है। इसके कारण वे पूरे परिवार को खत्म करना चाहते थे लेकिन वारदात के समय दो लोग घर पर नहीं थे इसलिए उनकी जान बच गई। पुलिस ने घटनास्थल को को सील कर दिया गया है।
The post CG Breaking : जादू टोना के शक में मासूम सहित चार लोगों की हत्या, पड़ोसी पिता-पुत्रों ने दिया वारदात को अंजाम appeared first on ShreeKanchanpath.