*कबीरधाम पुलिस की सराहनीय पहल – करियर गाइडलाइन के साथ साइबर जागरूकता कार्यक्रम, वनांचल के लोग हुए लाभान्वित*
श्रीमान पुलिस अधीक्षक कबीरधाम श्री धर्मेन्द्र सिंह (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र बघेल (रा.पु.से.), श्री पंकज पटेल (रा.पु.से.) एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री प्रतीक चतुर्वेदी (रा.पु.से.) के निर्देशन पर कबीरधाम पुलिस द्वारा युवाओं के भविष्य निर्माण और समाज को जागरूक करने की दिशा में एक सराहनीय पहल की गई।
थाना झलमला अंतर्गत ग्राम समनापुर तथा थाना रेंगाखार अंतर्गत ग्राम डोंगरिया में करियर गाइडलाइन एवं साइबर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। दोनों स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों में लगभग एक हजार से अधिक लोग उपस्थित होकर लाभान्वित हुए।
कार्यक्रम में स्वयं पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र सिंह (आई.पी.एस.) ने ग्रामीणों और युवाओं से सीधे संवाद किया। उन्होंने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और युवाओं को बताया कि कठिन परिस्थितियों और संसाधनों की कमी के बावजूद यदि लक्ष्य स्पष्ट और मेहनत निरंतर हो तो सफलता निश्चित है। उन्होंने ग्रामीण युवाओं को पुलिस भर्ती, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे एवं अन्य सेवाओं की तैयारी के लिए टिप्स दिए और उन्हें सही मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी।
इस पहल के अंतर्गत योग्य एवं अनुभवी शिक्षकों द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु निःशुल्क मार्गदर्शन और कोचिंग उपलब्ध कराने की योजना भी प्रस्तुत की गई। इससे वनांचल क्षेत्र के शिक्षित बच्चे शहरों पर निर्भर हुए बिना अपने गांव में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकेंगे।
साइबर अपराध रोकथाम के संबंध में पुलिस अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों एवं विद्यार्थियों को विस्तृत जानकारी दी गई। बताया गया कि किस प्रकार ठग लोग फर्जी कॉल, लिंक, ऐप और सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को धोखा देते हैं। उपस्थित ग्रामीणों को सतर्क करते हुए निम्न बातें साझा की गईं –
* अज्ञात नंबर या लिंक पर क्लिक न करें।
* किसी भी व्यक्ति को बैंक विवरण, एटीएम नंबर या ओटीपी न बताएं।
* केवल आधिकारिक और सुरक्षित पोर्टल से ही ऑनलाइन भुगतान करें।
* संदिग्ध गतिविधियों की तुरंत पुलिस या साइबर हेल्पलाइन में सूचना दें।
* बच्चों और बुजुर्गों को भी साइबर अपराध से बचने की बुनियादी जानकारी दें।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पढ़ाई और तकनीकी जानकारी ही भविष्य को सुरक्षित बना सकती है। जहां एक ओर शिक्षा युवाओं के जीवन को दिशा देती है, वहीं साइबर जागरूकता उन्हें अपराधियों के जाल से बचाती है। कबीरधाम पुलिस का यह प्रयास ग्रामीण समाज को न केवल शिक्षा के क्षेत्र में सशक्त बना रहा है बल्कि उन्हें डिजिटल युग में सुरक्षित रहने की प्रेरणा भी दे रहा है।
दोनों कार्यक्रमों में ग्रामवासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और इस पहल की सराहना की। ग्रामीणों ने कहा कि पुलिस का यह प्रयास समाज में सकारात्मक बदलाव लाने वाला है और आने वाली पीढ़ियों को दिशा देगा।