देश दुनिया

सैफ अली खान को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर को अब मिला इनाम, कहा था- पैसा जान से बढ़कर नहीं

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हमले का मामला पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में बना हुआ है. हमले के मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस बीच जिस ऑटो ड्राइवर ने जख्मी हालत में एक्टर को लीलावती हॉस्पिटल पहुंचाया था उसे इनाम दिया है. ड्राइवर को 11 हजार का नकद इनाम दिया गया है. ये इनाम एक संस्था की तरफ से ऑटो ड्राइवर के जज्बे को देखते हुए दिया है.

सैफ को अस्पताल पहुंचाने वाले वाले ऑटो ड्राइवर का नाम भजन सिंह राणा है. एक संस्था ने उसके काम को सराहा और उसे बतौर इनाम 11 हजार रुपए का चेक दिया गया साथ ही उसे शॉल दिया. भजन सिंह राणा उत्तराखंड के रहने वाले हैं और वो सालों से मुंबई में ऑटो चला रहे हैं. एक्टर को अस्पताल पहुंचाने के बाद वो सुर्खियों में आ गए थे. सोशल मीडिया पर उनकी काफी तारीफ हो रही है. मुंबई पुलिस ने ड्राइवर को पूछताछ के लिए भी बुलाया था और इस मामले की पूरी जानकारी ली थी.

ड्राइवर ने बताई थी पूरी कहानी

एक इंटरव्यू के दौरान भजन सिंह राणा ने बताया था कि वो रात में ऑटो चलाते हैं. जब सैफ पर हमला हुआ तो एक महिला ने आवाज देकर बीच सड़क पर आकर ऑटो रुकवाया था. उन्होंने रिक्शा-रिक्शा करके आवाज लगाई. इस दौरान सैफ अली खान ने सफेद कुर्ता और पायजामा पहन रखा था, जो पूरी तरह से खून से लथपथ था. ऑटो वाले ने बताया कि उस वक्त उन्होंने ये नहीं देखा कि वो सैफ अली खान हैं. ड्राइवर ने बताया कि सैफ अली खान के साथ ऑटो में उनके दोनों बेटे तैमूर और जेह भी थे.

ड्राइवर ने एक्टर से नहीं लिया किराया

भजन सिंह ने बताया था कि हॉस्पिटल के इमरजेंसी डोर पर जब उन्हें लेकर पहुंचे तो वहां एंबुलेंस खड़ी थी. उन्होंने वहीं अपना ऑटो साइड लगाया. अस्पताल पहुंचने पर सैफ ने कहा कि फटाफट स्टाफ को बुलाओ, मैं सैफ अली खान हूं. भजन सिंह ने बताया कि तभी उन्हें पता चला कि ये एक्टर सैफ अली खान हैं. इसके बाद सैफ ऑटो से उतरे और हॉस्पिटल के अंदर चले गए. ड्राइवर ने बताया कि उसने उनसे किराया भी नहीं लिया. उन्होंने कहा कि पैसा जान से बढ़कर नहीं होता.

हमले का आरोपी गिरफ्तार

बात करें हमलावर की तो आरोपी का नाम मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद है, जो बांग्लादेश का रहने वाला है. मुंबई पुलिस ने कल उसे ठाणे से गिरफ्तार किया था. सूत्रों से मुताबिक हमलावर सैफ के बेटे जहांगीर को बंधक बनाकर पैसे मांगने की योजना बना रहा था. आरोपी का मकसद 1 करोड़ लेकर हमेशा के लिए बांग्लादेश वापस लौट जाने का था. कल उसे बांद्रा कोर्ट में पेश किया गया था. कोर्ट ने उसे पांच दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया था. वहीं सोमवार को उसे सांताक्रुज लॉकअप से बांद्रा पुलिस स्टेशन लाया गया. पुलिस और क्राइम ब्रांच उससे पूछताछ करेगी.

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button