एससीव्हीटी परीक्षा माह सितम्बर-अक्टूबर 2025
कवर्धा सितंबर 2025। छत्तीसगढ़ राज्य के अधीन संचालित विभिन्न शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं के इंजीनियरिंग एवं नान-इंजीनियरिंग व्यवसायों के राज्य व्यवसायिक परीक्षा (एससीव्हीटी) एवं हायर सेकण्डरी एवं आईटीआई की संयुक्त अध्यापन योजना में कक्षा 12 वीं के विद्यार्थियों की आईटीआई ट्रेड की परीक्षा माह-सितम्बर अक्टूबर 2025 (नई प्रणाली एवं पुरानी प्रणाली) 25 सितंबर से प्रारंभ होकर 06 अक्टूबर 2025 तक होगी। प्रशिक्षणार्थी अधिक जानकारी अपने संबंधित शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, हायर सेकण्डरी स्कूल सें प्राप्त कर सकते है।