देश दुनिया

जो. रूट ने बना दिया बड़ा विश्व रिकॉर्ड, कारनामा करने वाले 148 साल में पहले बल्लेबाज

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो. रूट (Joe Root) ने केनिंगटन ओवल टेस्ट के चौथे दिन दिखाया कि वह इंग्लैंड के लिए क्यों वेरी-वेरी स्पेशल हैं. ओवल में इंग्लैंड के इतिहास के सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए चौथी पारी में जो. रूट ने करियर का 39वां शतक जड़ते हुए 105 रन की पारी खेली. और इसके साथ ही जो. रूट ने वह बड़ा कारनामा कर दिखाया, जो उनसे पहले इंग्लैंड के 148 साल के इतिहास में पहले कोई बल्लेबाज नहीं कर सका. दरअसल यह घरेलू मैदान पर जो रूट का 24वां शतक रहा और कोई दूसरा बल्लेबाज होम कंडीशंस में इतने शतक नहीं बना सका है.

इन दिग्गजों को मात दी रूट ने

जो. रूट से पहले घरेलू हालात में  सबसे ज्यादा शतक रिकी पोंटिंग, जैक्स कैलिस और महले जयवर्द्धने ने बनाए थे. इन तीनों के ही नाम अपने-अपने देश में 23-23 शतक हैं, लेकिन अब जो. रूट 39वें शतक से तीनों को ही मात देकर इस मामले में बॉस बन गए. निश्चित रूप से यह ऐसी बड़ी उपलब्धि है, जिससे पार पाना अगली पीढी़ के किसी भी बल्लेबाज के लिए बहुत ही ज्यादा मुश्किल होगा.

भारत के खिलाफ चौथी पारी में दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी

पूर्व कप्तान ने जीत के लिए 374 रनों का पीछा करते हुए इंग्लैंड के लिए बड़ी जरूरत के समय ब्रूक के साथ चौथे विकेट के ले 195 रन की साझेदारी की. यह भारत के खिलाफ इंग्लैंड के लिए चौथी पारी में दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है. वैसे संयोग की बात यह है कि सबसे बड़ी साझेदारी में भी रूट हिस्सा हैं. यह साझेदारी रूट ने साल 2022 में एजबस्टन में जॉानी बैर्यस्टो के साथ मिलकर की थी. तब उन्होंने बैर्यस्टो के साथ एजबस्टन में नाबाद 269 रन की साझेदारी की थी.

इस कारनामे के भी क्या कहने !

बात सिर्फ इंग्लिश धरती पर जड़े सिर्फ 24वें शतक ही नहीं रही, बल्कि इस 39वें शतक का एक और भी पहलू निकल कर आया. इंग्लैंड के लिए यह तीसरा ऐसा मौका रहा, जब चौथी पारी में उसके लिए दो बल्लेबाजों ने शतक बनाए. एक बार 1939 में इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में तीन बल्लेबाजों ने शतक बनाए थे. ये बल्लेबाज पी गिब, बी एड्रिच और वॉली हैमेंड थे.  वहीं,  इंग्लैंड के लिए चौथी पारी में साल 1924 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हरबर्ट स्क्लिफ ने 115 और फ्रैंक वूले ने 123 रन बनाए थे. जो. रूट यह कारनामा दो बार कर चुके हैं. उन्होंने भारत के खिलाफ साल 2022 में चौथी पारी में एजबस्टन में नाबाद 142 रन बनाए थे. उनके साथ जॉनी बैर्यस्टो ने भी बिना आउट हुए  114 रन बनाए थे. अब केनिंगटन ओवल में रूट ने फिर से इस काम को अंजाम  दिया. इस बार उनका साथ हैरी ब्रूक ने 111 रन बनाकर दिया.

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button