शरीर के बाकी अंगों की तरह ही आपके दिमाग को भी पोषक तत्वों की जरूरत होती है. अगर आपका दिमाग हेल्दी और एक्टिव रहेगा तो आपकी याददाश्त भी मजबूत रहती है. यूं तो कई एक्सरसाइज और सप्लीमेंट्स खाकर दिमाग को फिट रखा जा सकता है, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि आप घर पर कुछ फूड्स खाकर भी इसे हेल्दी रख सकते हैं. दरअसल, कुछ खाने की चीजें ऐसी होती हैं जो याददाश्त बढ़ाती हैं, ध्यान लगाने में मदद करती हैं और बढ़ती उम्र में दिमाग को कमजोर होने से बचाती हैं. रिसर्च में साबित हुआ है कि ये चीजें दिमाग के लिए बहुत फायदेमंद हैं. चलिए बिना देर किए जानते हैं उन फूड्स के बारे में जिन्हें खाकर आप अपने दिमाग को और भी मजबूत और तेज बना सकते हैं.
ब्लूबेरी
छोटा दिखने वाला यह फल बहुत गुणकारी है. ब्लूबेरी में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो दिमाग को किसी भी तरह के डैमेज से बचाते हैं और याददाश्त बेहतर बनाते हैं. हफ्ते भर में कुछ बार ब्लूबेरी खाने से दिमाग हेल्दी रहता है.
2. संतरे
लिस्ट में दूसरा नाम संतरे का है, जो विटामिन सी से भरपूर होता है. संतरे में मौजूद विटामिन सी दिमाग को फ्री रेडिकल्स से बचाता है और याददाश्त व ध्यान बढ़ाता है.
. हल्दी
अपने एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों के लिए मशहूर हल्दी में बहुत से एंटीऑक्सिडेंट्स होते हैं. इनमें से एक करक्यूमिन भी होता है, जो सूजन कम करता है, मूड अच्छा करता है और याददाश्त बढ़ाता है.
4. कद्दू के बीज
कदूद के बीजों में अन्य पोषक तत्वों के साथ ही भरपूर मात्रा में मैग्नीशियम, जिंक और आयरन होता है जो दिमाग की फंक्शनेलिटी, मूड और याददाश्त के लिए जरूरी हैडार्क चॉकलेट
सबकी पसंदीदा चॉकलेट, लेकिन ध्यान रहे डार्क चॉकलेट दिमागी सेहत के लिए बहुत अच्छी होती है. इसमें फ्लेवोनोइड्स और कैफीन होते हैं जो मूड अच्छा करते हैं और स्ट्रेस कम करने में मदद करते हैं.