बरसात में गमलों में लगाएं ये 5 फलदार पौधे, जो जल्दी देंगे फल–
नींबू का पौधा(Lemon)
बरसात में नींबू का पौधा लगाना आसान होता है. इसे छोटे गमले में भी उगाया जा सकता है. आप बस नर्सरी से एक हेल्दी पौधा लाएं या बीज लगाएं. मिट्टी में थोड़ी खाद मिलाएं और गमले को ऐसी जगह रखें, जहां हल्की धूप आए. समय-समय पर पानी दें. यह पौधा 1-2 साल में फल देने लगता है और ताजे नींबू खाने-पीने में काम आते हैं.पपीता(Papaya)
पपीता का पौधा भी बरसात में जल्दी बढ़ता है. आप इसके बीज से भी आसानी से गमले में पौधा उगा सकते हैं. ध्यान रखें कि मिट्टी गीली रहे और इसे दिन में 4-5 घंटे धूप हवा मिलती रहे. इस तरह यह जल्दी बड़ा होगा. पपीते का पौधा 8-12 महीने में फल देना शुरू कर देता है. यह सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है.
अमरूद का पौधा(Guava)
अमरूद का पौधा लगाना भी आसान है. इसके लिए नर्सरी से हेल्दी या कलम कटा पौधा खरीदें और गमले में लगाएं. इसमें गोबर की खाद और रेत मिलाएं ताकि पौधा मजबूत हो. अमरूद का पौधा कम पानी में भी अच्छे से बढ़ता है. 1-2 साल में यह आपको मीठे और स्वादिष्ट फल देने लगेगा.
स्ट्रॉबेरी का पौधा(Strawberry)
स्ट्रॉबेरी का पौधा गमलों में बहुत आसानी से लग जाता है. जैविक खाद वाली मिट्टी में तैयार पौधा लगाएं. यह ज्यादा धूप नहीं मांगता, इसलिए इसे बालकनी या ऐसी जगह रखें, जहां हल्की छांव हो. 6-8 महीने में स्ट्रॉबेरी तैयार हो जाती है. इसका खट्टा-मीठा स्वाद सबको पसंद आता है.
कटहल का पौधा(Jackfruit)
कटहल का पौधा गमले में लगाने के लिए थोड़ा समय लेता है, लेकिन यह लंबे समय तक फल देता है. इसे बड़े और गहरे गमले में लगाएं और मिट्टी में जैविक खाद डालें. पौधे को भरपूर धूप और पानी चाहिए. 3-4 साल में कटहल मिलने लगता है, जो खाने में बहुत काम आता है.