Blog

Breaking News : सुकमा मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की हुई पहचान, पांच-पांच लाख के इनामी थे दोनों

सुकमा। शनिवार एक मार्च को सुकमा के गुंडराजगुडेम मुठभेड़ में मारे गयें माओवादियों की पहचान हो गई है। दोनों नक्सलियों की पहचान पामेड़ एरिया कमेटी में सक्रिय महिला माओवादी सोड़ी लिंगे एसीएम व पुरूष माओवादी पोड़ियाम हड़मा एसीएम कैडर के रूप में हुई। मारे गयें माओवादियों पर पांच-पांच लाख यानी पूरे 10 लाश का इनाम घोषित था। मौके से जवानों ने 1 नग बीजीएल लांचर, 01 नग 12 बोर रायफल सहित भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री, नक्सल साहित्य एवं अन्य दैनिक उपयोगी सामान बरामद किया है।

पुलिस अधीक्षक सुकमा किरण चव्हाण द्वारा बताया गया कि नक्सल विरोधी सर्च अभियान में दिनांक 28 फरवरी 2025 को जिला सुकमा डीआरजी एवं 203 कोबरा की संयुक्त पार्टी शीर्ष माओवादियों की उपस्थिति की सूचना पर गुंडराजगुड़ेम क्षेत्र में रवाना हुई थी। अभियान के दौरान 1 मार्च शनिवार की सुबह लगभग 9 बजे गुंडराजगुडेम के मध्य जंगल पहाड़ में सुकमा डीआरजी टीम एवं सशस्त्र माओवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई, जो रूक-रूक कर चलती रही।

मुठभेड़ समाप्ति उपरांत सभी टीमों द्वारा सर्च करने पर 1 महिला व  1 पुरूष हार्डकोर माओवादियों का शव हथियार सामग्री सहित बरामद हुआ। इस मुठभेड़ में सोड़ी लिंगे  एसीएम (एरिया पडियारो पोल्लो अध्यक्ष)  निवासी पश्चिम बस्तर बीजापुर क्षेत्र, ईनामी 05 लाख तथा पोड़ियाम हड़मा एसीएम (जनताना सरकार अध्यक्ष) निवासी पश्चिम बस्तर बीजापुर, ईनामी 5 लाख रुपए मारे गए। मौके से सुरक्षाबलों ने 1 नग बीजीएल लांचर, 1 नग 12 बोर बंदूक, 5 नग बीजीएल सेल, 5 नग 12 बोर रायफल के जिंदा राउंड, 1 नग वायरलेस सेट, 4 नग बीजीएल कॉटीज व भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री, नक्सल साहित्य, दैनिक उपयोगी सामान बरामद किया है।

बस्तर आईजी सुन्दरराज पी ने बताया कि बस्तर पुलिस एवं क्षेत्र में तैनात डीआरजी, बस्तर फाइटर्स, एसटीएफ, सीएएफ, सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स द्वारा लोकतंत्र की रक्षा व क्षेत्र की शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु पूर्ण कर्तव्यपरायणता के साथ अपनी जान की परवाह न करते हुये लगातार कार्य किया जा रहा है। आने वाले दिनों में इस दिशा में हमारा संकल्प, प्रयास और भी ज्यादा मजबूत होगा।

The post Breaking News : सुकमा मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की हुई पहचान, पांच-पांच लाख के इनामी थे दोनों appeared first on ShreeKanchanpath.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button