देहरादून (एजेंसी)। उत्तराखंड के उत्तराकाशी जनपद के धराली गांव में बादल फटने से भारी तबाही मच गई। मंगलवार की सुबह लोगों ने सोचा भी न होगा कि ऐसा कुछ होगा। अचानक पहाड़ी से पानी व मलबा बहता गया और देखते ही देखते पूरा धराली गांव जमीदोज हो गया। इस हादसे में अब तक चार लोगों के मौत की पुष्टि हुई है और सैकड़ों लोगों के मलबे में दबे होने की बात कही जा रही है। सीएम धामी ने हादसे की जानकारी ली और मृतकों के प्रति गहरी संवेदना जताई है। वहीं मौके के लिए आर्मी, पुलिस, एसडीआरएफ टीम रवाना हुई हैं।
पानी का सैलाब गांव की तरफ आते ही लोगों में चीख पुकार मच गई। कई होटलों में पानी और मलबा घुस गया है। धराली बाजार पूरी तरह तबाह हो गया है। कई होटल दुकानें ध्वस्त हो चुकी हैं। यहां पिछले 2 दिनों से भारी बारिश हो रही है। सीएम धामी ने कहा कि हम हालातों पर नजर बनाए हुए हैं। धराली उत्तरकाशी क्षेत्र में बादल फटने से हुए भारी नुकसान का सीएम धामी ने गहरा दुख जताया। उन्होंने कहा कि राहत एवं बचाव कार्यों के लिए एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, जिला प्रशासन और अन्य संबंधित टीमें युद्ध स्तर पर जुटी हुई हैं। इस सम्बन्ध में लगातार वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क में हूं।

पीएम मोदी ने जताया दुख
धराली के हादसे को लेकर पीएम मोदी ने उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी से बात की है। उन्होंने X पर लिखा- उत्तरकाशी के धराली में हुई इस त्रासदी से प्रभावित लोगों के प्रति मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी जी से बात कर मैंने हालात की जानकारी ली है। राज्य सरकार की निगरानी में राहत और बचाव की टीमें हरसंभव प्रयास में जुटी हैं।

देखें वीडियो
The post Video : उत्तराखंड के धराली में फटा बादल, जमींदोज हुआ पूरा गांव… चार की मौत और सैकड़ों मलबे में दबे appeared first on ShreeKanchanpath.