भिलाई। लगभग तीन सप्ताह पहले खुर्सीपार थाना क्षेत्र में हुई हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने हत्या के फरार आरोपी अजय योदव को कवर्धा से गिरफ्तार किया है। हत्या के बाद आरोपी अजय यादव कवर्धा में छिपकर रह रहा था। जब पुलिस ने पूछताछ की तो हत्या की वजह महज 3 हजार रुपए की उधारी निकली। फिलहाल मामले में खुर्सीपार पुलिस आरोपी अजय यादव के खिलाफ आगे की कार्रवाई कर रही है।
बता दें हत्या की यह घटना 6 दिसंबर की रात लगभग 10:30 बजे वीरागना अवंती बाई भवन के पास नहर किनारे की है। मिनीमाता नगर निवासी लोकेश्वर बंजारे पिता लक्ष्मण बंजारे की सिर पर पत्थर मारकर कर हत्या कर दी गई थी। सूचना मिलने में आधी रात को ही पुलिस मौके पर पहुंची जांच शुरू की। घटना की शुरुआती जांच व आसपास पूछताछ करने पर पता चला कि मृतक लोकेश्वर बंजारे और अजय यादव उर्फ टंगिया दोस्त हैं। शराब पीकर आपस रकम के लेन देन की बात पर वाद विवाद करते घटना स्थल वीरागंना अवंती बाई भवन के पीछे गये थे। इसके बाद अजय यादव वहां से निकला और बोला मैं अजय को निपटा दिया हूं। यह कहकर वह फरार हो गया। इसके बाद से ही पुलिस को अजय यादव की तलाश थी।
खुर्सीपार पुलिस द्वारा अजय यादव की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई थी। आरोपी के रिश्तेदारों, परिचितों पर लगातार निगाह रखी जा रही थी। मोबाइल नम्बरों के सीडीआर प्राप्त कर विश्लेषण किया गया। इसी बीच जानकारी मिली कि आरोपी कवर्धा में है। तत्काल पुलिस टीम को कवर्धा रवाना कर, कवर्धा में पतासाजी कर आरोपी अजय यादव को हिरासत में लिया गया।पूछताछ पर आरोपी अजय यादव ने बताया कि वह लोकेश्वर को एक माह पहले 3000 रूपए उधारी दिया था, उसके पास पैसा नहीं होने के कारण खुर्सीपार आया और लोकेश्वर से अपने दिए हुए पैसे को मांगा तो आज दूंगा-कल दूंगा कहकर उसे घूमा रहा था।
इसके बाद अजय यादव 6 दिसंबर को शराब लेकर आया और लोकेश्वर को शराब पिलाया। इसके बाद लोकेश्वर बंजारे को अवंती भवन के पीछे नहर किनारे लेकर गया और और पुनः उससे अपने पैसों की मांग किया। लोकेश्वर व्दारा गाली-गलौज करने, पैसा नहीं दूंगा कहने पर वही पर पड़े पत्थर को सिर में पटककर हत्या कर फरार हो गया। आरोपी की गिरफ्तारी में अंबर सिंह भारद्वाज प्रभारी थाना खुर्सीपार, एएसआई यशवंत श्रीवास्तव, प्रधान आरक्षक रोहित यादव, आरक्षक सुभाष यादव, शैलेन्द्र यादव, चुमुक सिन्हा, हर्ष देवांगन, तेजप्रकाश साहू, पंकज सिंह, एवं चंद्रभान चौहान थाना खुर्सीपार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
The post Bhilai Breaking : खुर्सीपार हत्या का खुलासा, कवर्धा से पकड़ाया आरोपी… 3 हजार रुपए की उधारी बनी वजह appeared first on ShreeKanchanpath.