रायपुर। 7 जुलाई को रथयात्रा को देखते हुए रायपुर से पुरी के बीच दो फेरों के लिए रथयात्रा स्पेशल ट्रेन चलान का निर्णय लिया गया है। ट्रेन नंबर 08383/08384 रायपुर-पुरी-रायपुर ट्रेन अनारक्षित रहेगी। इस ट्रेन में साधरण टिकट लेकर यात्रा कर सकते हैं।
यह ट्रेन रायपुर से 08383 नंबर के साथ दिनांक 6 एवं 14 जुलाई 2024 को प्रातः 06.00 बजे रवाना होकर रात्रि 23.00 पुरी पहुंचेगी। इसी प्रकार पुरी से 08384 नंबर के साथ 08 एवं 16 जुलाई 2024 को मध्य रात्रि 02.45 बजे रवाना होकर शाम 16.00 बजे रायपुर पहुंचेगी। 18 कोच के साथ चलने वाली इस ट्रेन में सभी कोच जनरल होंगे।
इस ट्रेन के कामर्शियल स्टापेज रायपुर, मंदिर हसौद, महासमुंद, बागबहरा, खरीयार रोड, नवापारा रोड, हरीशंकर रोड, कांटाभंजी, मूरी बहल, टीटलागढ़, केसिंगा, रुप्रा रोड, नरला रोड, लांजीगढ़ रोड, अंबाडोला, मुनिगुडा, बिसम कटक, थेरुबाली, सिंगारपुर रोड, रायगड़ा, पार्वतीपुरम टाउन, पार्वतीपुरम, बोब्बिली, विजयनगरम, चिपुरुपली, सिगदम, पोंडुरु, श्रीकाकुलम रोड, तिलारु, कोटाबोमली, नौपाड़ा, पलासा, मंडासा, सोमपेटा, इच्छापुरम, ब्रहमपुर, छतरपुर, गंजम, खालिकोट्टी, बालुगाओं, कालुपाराघाट, निराकारपुर, काइपादर रोड, अरगुल, हरिपुरग्राम व पुरी के मध्य सभी स्टेशनो पर दिये गए हैं।
The post Railway Breaking : रायपुर से दो फेरों के लिए चलेगी रथयात्रा स्पेशल, सभी कोच होंगे जनरल… 6 जुलाई को होगी रवाना appeared first on ShreeKanchanpath.