रायपुर। छत्तीसगढ़ के कद्दावर भाजपा नेता, रायपुर दक्षिण से विधायक व केबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने विधायकी छोड़ दी है। सोमवार को उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह को अपना इस्तीफा सौंपा। बृजमोहन अग्रवाल ने सांसद बनने के कारण अपनी विधायकी से इस्तीफा दिया। इसके साथ ही दक्षिण विधानसभा खाली हो गई जिस पर अब उपचुनाव होंगे।
छत्तीसगढ़ के में 8 बार विधानसभा चुनाव जीतने वाले बृजमोहन अग्रवाल को इस बार लोकसभा चुनाव में भाजपा ने रायपुर लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया था। बृजमोहन अग्रवाल ने यह चुनाव रिकार्ड मतों से जीता और पहली बार सांसद बने। नियमानुसार कोई व्यक्ति एक बार में या तो सांसद रह सकता है या फिर विधायक। बृजमोहन अग्रवाल ने सांसद बने रहने के लिए अपनी विधायकी छोड़ दिया है।
अब बृजमोहन अग्रवाल 24 जून से संसद के नए सत्र में शामिल होने दिल्ली जाएंगे। मीडिया से चर्चा के दौरान बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि केन्द्रीय नेतृत्व ने लोकसभा चुनाव लड़ाया है तो इसमें कोई न कोई कारण होगा। उन्होंने कहा कि नई जिम्मेदारी निभाने के लिए विधायक पद से इस्तीफा दिया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि उन्हें 6 माह तक मंत्रीपद पर बने रहने का अधिकार क्षेत्र सीएम के पास है। यह कहते हुए उन्होंने 6 माह तक मंत्री पद पर बने रहने इच्छा जताई है।
The post बृजमोहन अग्रवाल ने छोड़ी विधायकी, विधानसभा स्पीकर रमन सिंह को सौंपा इस्तीफा appeared first on ShreeKanchanpath.