भिलाई। सुपेला थाना क्षेत्र में युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपी युवक ने पहले युवती से इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर प्रेमजाल में फंसाया। इसके बाद युवती का अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर दुष्कर्म किया। इसके बाद लगातार वह धमकी देकर दुष्कर्म करता रहा। इस मामले में युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
सुपेला पुलिस ने बताया कि पीड़िता ने थाना सुपेला उपस्थित आकर शिकायत दर्ज कर बताया कि मकान नंबर 127 ब्राम्हण पारा वार्ड 38 काली मंदिर राजनांदगांव का रहने वाला प्रथम हरिहरनो के द्वारा वर्ष 2023 में इंस्टाग्राम में दोस्ती कर प्रेम जाल में फंसा कर शारीरिक शोषण किया गया। पीड़िता के मना करने पर पीडिता व उनके भाई को जान से मारने की धमकी देते हुए फोटो व वीडियो सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी देता था। पीड़िता के रिपोर्ट पर थाना सुपेला में दुष्कर्म का रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की। सुपेला पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी प्रथम हरिहरनो को घेराबंदी कर पकड़ा गया है। आरोपी से पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकारते हुए पीड़िता के साथ दुष्कर्म करना स्वीकार किया है। आरोपी को गुरुवार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेजा गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सुपेला निरीक्षक राजेश मिश्रा, एएसआई खुशबू वर्मा, आरक्षक सुरेन्द्र गिरी, सूर्यप्रताप सिंह का विशेष योगदान रहा।
The post इंस्टाग्राम पर दोस्ती और प्यार, अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार appeared first on ShreeKanchanpath.