रायपुर. छत्तीसगढ़ मे मानसून की रफ्तार धीमी हो गई है. मानसून के बीजापुर, सुकमा पहुंचने के बाद ब्रेक की स्थिति बन गई है. मौसम विभाग के मुताबिक 17 जून से छत्तीसगढ़ में मानसून एक्टिव हो सकता है. दक्षिण छत्तीसगढ़ में अब तक अच्छी बारिश नहीं हुई है. 18 जून तक मानसून मध्य छत्तीसगढ़ तक पहुंच सकता है. शनिवार को रायपुर के कुछ जगहों पर और सरगुजा संभाग में हीट वेव चल सकती है. मानसून के एक्टिव होने के बाद प्रदेश के तापमान में 3 से 4 डिग्री की गिरावट आ सकती है. आज रायपुर में तेज आंधी के साथ बारिश की भी संभावना है.
मौसम विभाग के मुताबिक बस्तर संभाग, दुर्ग, बेमेतरा, बलोद, कवर्धा, रायपुर, राजनांदगांव, दुर्ग, धमतरी, बिलासपुर, पेंड्रा, महासमुंद, रायगढ़ और मुंगेली में हल्की बारिश हो सकती है. शुक्रवार को बलरामपुर सबसे गर्म रहा. यहां 42.6 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया. वहीं सबसे कम तापमान 22.7 डिग्री नारायणपुर में दर्ज किया गया है.
जल्द एक्टिव हो सकता है मानसून
मौसम विभाग के मुताबिक छत्तीसगढ़ में बस्तर के रास्ते मानसून की एंट्री हो गई है, लेकिन अभी सिस्टम मध्य छत्तीसगढ़ में पूरी तरह से छाया नहीं है. आने वाले एक-दो में मानसून पूरे प्रदेश में छा सकता है. पिछले कुछ दिनों से रायपुर, बिलासपुर सहित प्रदेश के कई इलाकों में झुलसाने वाली गर्मी पड़ रही है. उमस से लोग परेशान हैं.
8 जून को मानसून सुकमा पहुंच गया था. तब से पिछले कुछ दिनों तक यहीं अटका रहा. इस दौरान मानसून की रफ्तार धीमी हो गई. हालांकि पड़ोसी राज्यों के आस-पास बने सिस्टम के कारण जून मे प्रदेश के कई इलाकों में अच्छी बारिश हुई. फिलहाल राज्य के 9 जिलों में औसत से ज्यादा औऱ 3 जिलों में सामान्य बारिश हो चुकी है.रायपुर गर्मी से परेशान
राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में अधिकतम तापमान सामान्य से 5 से 6 डिग्री ज्यादा रहा. रायपुर में दिन का तापमान 40 डिग्री रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से अधिक था. वहीं अंबिकापुर में दिन का तापमान 41 डिग्री रहा. बिलासपुर में भी दिन का तपामान सामान्य से 2.6 डिग्री ज्यादा ही रहा