अमरोहा : बिजली विभाग ने विजिलेंस टीम के साथ शनिवार को शहर में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान मुहल्ला मुल्लाना में छह घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई। यह कटिया कनेक्शन से बिजली चोरी कर रहे थे। विभाग ने सभी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
मुख्य अभियंता राजेश कुमार ने हाई लाइनलास वाले क्षेत्रों में अधीनस्थों को चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए है। जिसके अनुपालन में विद्युत वितरण खंड द्वितीय के एक्सईएन पुनीत निगम के नेतृत्व में विजिलेंस टीम के साथ शनिवार की सुबह शहर में चेकिंग अभियान चलाया।
मुहल्ला मुल्लाना में छह घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई। जबकि शाह बिलायत शाह, दाउसराय कमें एक लाख रुपये से ऊपर के दो बकायेदारों के मीटर उतारे गए। दो उपभोक्ताओं के मौके पर लोड बढ़ाए गए। एसडीओ गुरुदीन प्रजापति ने बताया कि छह लोगों के खिलाफ बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। आगे चेकिंग अभियान जारी रहेगा।