नई दिल्लीः दिल्ली एनसीआर सहित पश्चिमी यूपी के तमाम हिस्सों में देर रात तेज आंधी के साथ बूंदाबांदी देखने को मिली, जिससे तापमान काफी नीचे गिर गया। थोड़ी देर के लिए लोगों को भीषण गर्मी से राहत जरूरी मिली, लेकिन आधी रात बाद हवा का स्तर काफी कम हो गया, जिससे फिर लोगों को गर्मी झेलनी पड़ी। उत्तराखंड़ के मैदानी हिस्सों में तेज आंधी चली, जहां पेंड़ और खंभे टूटने से मार्ग बाधित हो गए।दूसरी तरफ मानसूनी बादल एक्सप्रेस की तरह भाग रहा है, जिसके चलते केरल के तटीय हिस्सों में झमाझम बारिश हो रही है। मानसून अब गति के साथ आगे बढ़ रहा है, जो पूर्वोत्तर राज्यों में आफत बन सकता है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक बार फिर आंधी के साथ बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है। इस बीच भारतीय मौसम विभाग(आईएमडी) ने देश के कई राज्यों में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी कर दी है।मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी दिल्ली में मौसम की तपिश एक बार फिर चढ़ने की संभावना जताई गई है। आईएमडी ने कुछ आगामी दिनों राज्यों में लू चलने की उम्मीद जताई है। इसके साथ ही कई राज्यों में बारिश का दौर देखने को मिल सकता है। इस बीच मानसून भी समय से पहले केरल में प्रवेश के बाद तेज गति से आगे बढ़ने की उम्मीद जताई गई है।
आईएमडी के मुताबिक, आगामी 24 घंटे के दौरान पूर्वोत्तर भारत, तमिलनाडु, कर्नाटक, सिक्किम और महाराष्ट्र के कई इलाकों में मध्यम बारिश होने की चेतावनी जारी कर दी है। इसके साथ ही केरल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और लक्षद्वीप में भारी बारिश हो सकीत है।
ओडिशा के कुछ इलाकों में छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदानी हिस्सों में तेज बारिश हो सकती है। वहीं, दक्षिण मध्य प्रदेश, दक्षिण गुजरात, पंजाब के कुछ इलाकों में झमाझम बारिश हो सकीत है। हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पश्चिमी हिमालय में हल्की बारिश का दौर देखने को मिल सकता है