थाना – चौकी दामापुर जिला – कबीरधाम छग0
⏩ अपराधिक गतिविधियो पर चौकी दामापुर पुलिस की लगातार कार्यवाही जारी
जिले के कप्तान डॉ0 श्री अभिषेक पल्लव के मार्गदर्शन में Asp विकास कुमार ,Asp श्री पुष्पेंद्र बघेल Sdop श्री पंकज पटेल के दिशा निर्देशन में Si चौकी दामापुर विमल लवानिया के नेतृत्व में चौकी दामापुर पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 31.05.2024 को माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी कवर्धा जिला कबीरधाम के प्रकरण 1079/2015,362/13 धारा 138 एन आई टी एक्ट के स्थाई वारंटी ठाकुर राम उर्फ सेवक राम पिता श्रीराम साहू उम्र 38 साल को चौकी दामापुर पुलिस टीम द्वारा जिला बिलासपुर से पकड़ कर चौकी दामापुर लाया गया जिसे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया इस कार्यवाही में उपनिरीक्षक विमल लावनिया ,प्र. आर. बलदाऊ चंद्रवंशी, आर. नंदलाल राठौर , आर. दिलीप लहरे , ओमप्रकाश धुर्वे , का विशेष योगदान रहा
0 2,500 1 minute read