बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा से बड़ी खबर सामने आ रही है। शनिवार सुबह जिले में स्थित एक बारूद की फैक्ट्री में ब्लास्ट हो गया। हादसे में अब तक 12 से ज्यादा लोगों की मौत होने की खबर है। वहीं कई घायल भी हैं। ब्लास्ट के बाद जो मलबा गिरा उसमें भी कई मजदूरों के दबे होने की बात कही जा रही है। हादसे की सूचना के बाद SDM समेत प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है। फिलहाल मौके पर प्रशासनिक अमला तैनात है।
मिली जानकारी के घटना बेमेतरा जिले के बेरला ब्लॉक के ग्राम बोरसी स्थित स्पेशल ब्लास्ट लिमिटेड बारूद फैक्ट्री की है। फैक्ट्री में अचानक ब्लास्ट हो गया जिससे गांव में हड़कंप मच गया है। हादसे के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। ब्लास्ट के बाद फैक्ट्री के आसपास लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई है। ब्लास्ट में 10-12 लोगों के मारे जाने की बात कही जा रही है। बताया जा रहा है कि ब्लास्ट के कारण कई लोगों के शरीर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। वहीं घायलों को नजदीकी अस्पताल भेजा जा रहा है। कुछ घायलों को रायपुर भी रेफर किया गया है। यही नहीं हादसे के बाद ग्रामीणों में भी आक्रोश है।
फैक्ट्री से कुछ दूरी पर ग्रामीणों की भीड़
खबर अपडेट हो रही है…………
The post Big Breaking : बेमेतरा में बारूद की फैक्ट्री में ब्लास्ट, कई लोगों की मौत और कई घायल… गांव में दहशत appeared first on ShreeKanchanpath.