हादरस। उत्तर प्रदेश के हादरस जिले के सिकंदराराऊ कस्बे में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। सिकंदराराऊ कस्बे में भोले बाबा का सत्संग चल रहा था और सत्संग की समाप्ति के बाद भक्तों में भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में महिलाएं और बच्चे बुरी तरह कुचलते चले गए। हादसे में कई लोगों की मौत होने की आशंका है। घायलों को मेडिकल कॉलेज एटा भेजा गया है। बताया जा रहा है कि यहां भगदड़ के कारण 20 लोगों की मौत हो गई है। मृतकों का आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है।
बताया जा रहा है कि सत्संग की समाप्ति के बाद लोगों को निकलने की जल्दी थी। भीड़ ज्यादा होने व निकासी मार्ग पतला होने के कारण लोग गिरने लगे और पीछे से आने वालों ने उन्हें कुचल दिया। हादसे में अब तक 20 लोगों के मारे जाने की सूचना है और 150 से अधिक के घायल होने की बात कही जा रही है। घायलों को एटा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई है।
The post भोले बाबा के सत्संग समाप्त होने के बाद मची भगदड़, 20 लोगों की मौत और कई घायल appeared first on ShreeKanchanpath.