क्या आपने कभी किसी ऐसे जानवर को देखा है, जिसकी 3 आंखें हों? इतना ही नहीं, उसके सिंग भी 3 हों? यकीनन, नहीं देखा होगा, लेकिन सोशल मीडिया पर इसी से जुड़ा एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सांड चुपचाप खड़ा है. उसके 3 सिंग हैं और आंखें भी 3 (Bull with 3 Eyes) नजर आ रही हैं. इस ‘नंदी’ के गले में घंटी भी बंधी हुई है. जो भी इस वीडियो को देख रहा है, वो हैरान है. उसे अचरज इस बात की हो रही है कि क्या वाकई में ऐसा संभव है?सोशल मीडिया पर जमकर लोग अपना रिएक्शन दे रहे हैं. ज्यादातर लोग इसे भगवान शिव का नंदी समझ रहे हैं, तो कुछ लोग वीडियो को फर्जी करार दे रहे हैं. ऐसे में हमने वीडियो को ध्यान से देखा तो पाया कि ये वाकई में एडिटेड है. यानी कि इसका सच्चाई से कोई लेना-देना नहीं है. शुरुआत में वीडियो में आप देख सकते हैं कि सांड सड़क के बीचों-बीच चुपचाप खड़ा है. उसके गले में घंटी बंधी हुई है. 2 सामान्य सिंगों के अलावा तीसरा सिंग भी दिख रहा है. लेकिन जैसे ही आंखों पर नजर जाती है, सच्चाई सामने आ जाती है.दरअसल, इस सांड की तीसरी आंख बाकी की 2 आंखों से बिल्कुल अलग है. उसे ध्यान से देखने पर पता चलता है कि वो आंखें सफेद गाय या सांड की लग रही है. ऐसे में किसी ने इसे बड़ी होशियारी से उसके दोनों आंखों के बीचों-बीच सेट कर दिया है. ऐसे में पहली नजर में देखने पर महसूस होता है कि वाकई में इस सांड की तीन आंखें हैं. लेकिन थोड़ी देर नजर रखने पर सच्चाई खुद ब खुद पता चल जाती है. इतना ही नहीं, पैर भी जमीन पर नजर नहीं आ रहे हैं. ये सांड सड़क पर इधर से उधर होता दिख रहा है, जबकि रोड वहीं स्थिर दिख रही.47 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं, 4 लाख लोगों ने इसे लाइक किया है. अब तक इस वीडियो पर 6 हजार से ज्यादा कमेंट्स आ चुके हैं. एक यूजर ने लिखा है कि हे! नंदी महाराज. मेरी आपसे विनती है कि भोलेनाथ से मेरी तरफ से जय श्री राम बोल देना. दूसरे यूजर ने लिखा है कि वीडियो एडिट करके बनाया गया है. तीसरे यूजर ने लिखा है कि मेडिकल साइंस के मुताबिक, ऐसा म्यूटेशन के कारण होता है. चौथे यूजर ने लिखा है कि एडिटिंग कमाल की है भाई, इनके पैर देखो, जो जमीन पर नहीं लग रहे. आप लोगों को बेवकूफ बना रहे हो, आप भगवान को नहीं बना सकते.

0 2,500 2 minutes read