देश दुनिया

प्रचंड गर्मी से मिलेगी राहत, गरजेंगे बादल-चलेगी आंधी, इन राज्यों में आफत वाली बारिश की चेतावनी

नई दिल्लीः भारत के कुछ हिस्सों में मानसून प्रवेश कर गया है, जहां झमाझम बारिश का दौर देखने को मिल रहा है। उधर उत्तर भारत से लेकर दक्षिण राज्यो के तमाम हिस्सों में भीषण गर्मी ने लोगों को रुलाकर रख दिया है। तापमान 40 डिग्री से ऊपर दर्ज किया जा रहा है, जिससे हर किसी का पसीना छूट रहा है। हालात इतने बदतर हैं कि कुछ महानगरों में तो तापमान 45 डिग्री को भी कूच गया है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में तापमान 47 डिग्री तक दर्ज किया गया।आसमान से बारिश नहीं बल्कि आग बरस रही है, जिससे हर कोई पसीने से सराबोर है। उत्तर प्रदेश, हरियाणा और दिल्ली एनसीआर में गर्म लू के थपेड़ों ने लोगों का निकलना भी दुश्वार कर दिया है। लोग घरों से बाहर छतरी या फिर गमछा लेकर निकलने को मजबूर हैं, जिससे हर कोई परेशान है। देश के कुछ हिस्सों में आंधी के साथ बारिश होने से तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई, जहां लोगों को गर्मी से राहत की सांस मिली। इस बीच भारतीय मौसम विभाग(आईएमडी) ने देश के कई राज्यों में तेज बारिश होने की चेतावनी जारी कर दी है।

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, 23 मई तक केरल के चार जिलों के आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश होने की चेतावनी जारी कर दी है। भारत के कई हिस्सों में भारी प्री-मॉनसून बारिश भी देखने को मिल सकती है। राजधानी तिरुवनंतपुरम सहित केरल के कई इलाकों में भारी बारिश के कारण पथानामथिट्टा, कोट्टायम, इडुक्की और अलाप्पुझा के लिए चेतावनी जारी कर दी है।

आईएमडी ने 22 मई तक तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, एर्नाकुलम, त्रिशूर, पलक्कड़ और मलप्पुरम में कई स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना जताई है। 23 मई को तमिलनाडु, पुडुचेरी और केरल राज्य सहित दक्षिणी प्रायद्वीप के कुछ क्षेत्रों में और 22 मई तक कर्नाटक में झमाझम बारिश देखने को मिल सकती हैवहीं, तेलंगाना, कर्नाटक, आंतरिक तमिलनाडु, केरल और आंध्र प्रदेश में बादलों की गरज के साथ बारिश होने की उम्मीद जताई गई है। इसके अलावा लक्षद्वीप, ओडिशा के कुछ इलाकों में गरज के साथ भारी बारिश हो सकती है।आईएमडी के अनुसार, राजस्थान में 21 मई तक, उत्तर प्रदेश में आगामी तीन दिन तक, हिमाचल प्रदेश, गुजरात और मध्य प्रदेश में 23 मई तक गर्म लू के थपेड़ों के साथ गर्मी रिकॉर्ड तोड़ेगी। झारखंड 21 मई तक और 23 मई तक ओडिशा में लू चलने की चेतावानी जारी कर दी है। उत्तर भारत के अधिकांश हिस्से को प्रभावित करने वाली लू के साथ-साथ 24 मई तक उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान में लू चलने की उम्मीद है

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button