गोपालगंज. बिहार में होने वाले बीएड प्रवेश परीक्षा को लेकर आवेदन प्रक्रिया जारी है. ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी को इस परीक्षा के आयोजन को लेकर अधिकृत किया गया है. प्रवेश परीक्षा में पास करने के बाद ही बिहार के सरकारी और प्राइवेट बीएड कॉलेजों में दाखिले ले सकेंगे. वहीं दो वर्षीय बीएड कोर्स करने के इच्छुक छात्र–छत्राओं के लिए अच्छी खबर सामने आई है. बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया में विस्तार किया गया है. अब बिना विलंब शुल्क के 26 मई तक आवेदन कर सकते हैं. वहीं 29 मई से 2 जून तक विलंब शुल्क के साथ आवेदन कर सकते हैं. साथ हीं 4 जून तक आवेदन फॉर्म में करेक्शन करने की अंतिम तिथि है.
इस वेबसाइट पर जाकर करना होगा आवेदन
बीएड प्रवेश परीक्षा को लेकर 17 जून तक एडमिट कार्ड जारी होगा. वहीं 25 जून को प्रवेश परीक्षा संभावित है. बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए अभ्यर्थी www.biharcetbed-lnmu.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. दो वर्षीय बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को किसी भी स्ट्रीम में 50% अंक के साथ ग्रेजुएट होना चाहिए. बीई/बीटेक वालों को साइंस और मैथमेटिक्स में स्पेशलाइजेशन के साथ कम से कम 55 फीसदी अंक से ग्रेजुएट होना अनिवार्य है. वहीं शिक्षा शास्त्री प्रवेश परीक्षा के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से शास्त्री या बीए (संस्कृत मुख्य विषय) में 50% अंक होना चाहिए.
सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी को लगेगा एक हजार शुल्क
बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क के रूप में सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 1000 देना होगा. जबकि दिव्यांग, अति पिछड़ा वर्ग, महिला एवं ईडब्ल्यूएस श्रेणी के अभ्यर्थियों को 750 रुपए तथा एससी–एसटी के अभ्यर्थियों को 500 रूपए शुल्क देना होगा. फॉर्म भरते समय परीक्षा केंद्र के लिए तीन शहरों के नाम का विकल्प चुनना होगा. बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा 2024 के जरिए राज्य के करीब 350 बीएड कॉलेजों में दाखिला होगा. इन कॉलेजों में बीएड की कुल 36 हजार सीटें हैं