देश दुनिया

पेट्रोल की झंझट से मुक्ति दिलाएंगी ये इलेक्ट्रिक स्कूटर्स, अमेजॉन पर मिल रहे हैं सस्ते ईएमआई के भी विकल्प

मॉडर्न और इको फ्रेंडली व्हीकल माना जाता है। इलेक्ट्रिक स्कूटर बैटरी पावर्ड होते हैं, इसलिए इनमें पेट्रोल खर्च की भी चिंता नहीं होती। अच्छी बात है कि इलेक्ट्रिक स्कूटर लो मेंटेनेंस मांगते हैं। बाकी स्कूटर और बाइक की तरह इनका मेंटेनेंस ज्यादा नहीं होता है। अगर आप भी कम्फर्टेबल और पेट्रोल फ्री राइड चाहते हैं तो इलेक्ट्रिक स्कूटर को अपना ऑप्शन बना सकते हैं।यहां आपको कुछ बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर के ऑप्शंस देखने को मिल जाएंगे। जानी-मानी कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर यहां ऑप्शन में रखे गए हैं। छोटी जर्नी के लिए ये इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी सही ऑप्शन साबित होंगे।वाइट और ब्लैक कलर में यह इलेक्ट्रिक स्कूटर मिल रहा है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज 120 किलोमीटर पर चार्ज है। इस स्कूटर की बैटरी कैपेसिटी 72v35ah तक की है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का चार्ज टाइम 3-4 घंटे तक का होता है। इस Electric scooter में इंडिकेटर LED और टेल लाइट बल्ब दिया गया है। इस स्कूटर की विड्थ 660mm तक की है और इसकी हाइट 1150mm है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का वॉटेज 2.11 वाट है।यह इलेक्ट्रिक स्कूटर स्टील ग्रे कलर में आपको मिल जाएगा। इस स्कूटर की परफॉरमेंस 136 किलोमीटर पर चार्ज है। इस स्कूटर की टॉप स्पीड 93 km/h तक की मिल जाएगी। 15A चार्जर यूज करने पर इस E scooter का चार्जिंग टाइम 3.3 घंटे तक का है। LED लाइट इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में दी गई है। इस स्कूटर के टायर का साइज 90/90-12 है। एलॉय व्हील्स इस स्कूटर में दिए गए हैं।यह इलेक्ट्रिक स्कूटर स्टाइलिश हेडलाइट्स के साथ आता है। नेवी ब्लू कलर में यह इलेक्ट्रिक स्कूटर मिल रहा है। यह स्कूटर दिखने में काफी स्टाइलिश और कूल लगता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में स्टैंडबाई पार्किंग लाइट्स दी गई हैं। इस Electric scooter में रिवर्स मोड भी मिल जाएगा। इस स्कूटर के व्हील्स को एलॉय व्हील्स से बनाया गया है। इस स्कूटर में और कलर ऑप्शंस भी मिल रहे हैं। इस स्कूटर का वॉटेज ‎250 Watts है।

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button