देश दुनिया

आचार संहिता लागू होने से पहले एसएसपी ने बदले सीओ और थानेदारों के कार्यक्षेत्र, जानें तैनाती

आचार संहिता लागू होने से पहले एसएसपी ने बदले सीओ और थानेदारों के कार्यक्षेत्र, जानें तैनातीबरेली। आचार संहिता लागू होने से एक दिन पहले एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने सीओ और एसओ के कार्य क्षेत्र में बदलाव कर दिया। उनके सर्किल और थाने बदल दिए। ट्रांसफर किए गए पुलिस अधिकारियों को शुक्रवार तक नवीन कार्यस्थल पर ज्वाइन करने के आदेश दिए गए हैं।

सीओ प्रथम संदीप सिंह ने एक सप्ताह पहले कोतवाली में भाजपा नेता मनीष अग्रवाल और पार्थ के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवा दिया था। इसके अलावा वह मौलाना तौकीर राजा की गिरफ्तारी भी नहीं करा पाए। कोर्ट ने मौलाना का गैर जमानती वारंट जारी कर सीओ को गिरफ्तारी की जिम्मेदारी सौंपी थी। सूत्रों के मुताबिक सीओ के हटने की यही वजह बताई जा रही है। एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने नवागत सीओ पंकज श्रीवास्तव को सीओ प्रथम की जिम्मेदारी दी है। सीओ प्रथम संदीप सिंह को प्रथम सर्किल से हटकर द्वितीय सर्किल और आंकिक का कार्य सौंपा है। सीओ द्वितीय प्रियतोष त्रिपाठी को सीओ लाइन, चुनाव, ट्रैफिक और वीआईपी सेल की जिम्मेदारी दी गई है।
भुता और शेरगढ़ थाने के प्रभारी में हुई अदला बदली 

कानून व्यवस्था चुस्त दुरुस्त करने के लिए एसएसपी ने एसओ राजेश बाबू मिश्रा को शेरगढ़ का नया थानेदार बनाया है। एसओ शेरगढ़ सतीश कुमार को भुता का नया थाना प्रभारी बनाया है। इसके अलावा कुछ और पुलिसकर्मियों के ट्रांसफर की तैयारी है, क्योंकि शुक्रवार के बाद आचार संहिता लागू होने की वजह से किसी के ट्रांसफर नहीं हो पाएंगे।

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button