मध्य प्रदेश में तापमान के उतार चढ़ाव के बीच गुरुवार-शुक्रवार को भी तेज ठंड महसूस की गई. राजधानी भोपाल में तापमान तेजी से लुढ़ककर 8.4 डिग्री सेल्सियस पर जा पहुंचा. इसके साथ ही जबलपुर, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन समेत 10 जिले ठंड से कांप गए. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि ठंड का ये दौर ज्यादा दिनों तक नहीं बना रहेगा, बल्कि तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव देखने मिलेगा.
एमपी में अचानक क्यों बढ़ी ठंड?
उत्तरी हवाओं के फिर एमपी तक आने से एक बार फिर ठंड का दौर देखने मिल रहा है. जम्मू कश्मीर में हो रही बर्फबारी और हिमाचल में बारिश की वजह से बर्फीली हवाएं उत्तर से दक्षिण की ओर बह रही हैं. गुरुवार को मध्य प्रदेश के 10 शहरों में न्यूनतम तामपान 10 डिग्री सेल्सियस के नीचे या उसके करीब पहुंच गया. वहीं, दिन का अधिकतम तापमान में भी कम दर्ज किया गया.
कहां कितना रहा तापमान?
राजधानी भोपाल में जहां गुरुवार को तापमान 8.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तो वहीं जबलपुर में 10.5, उज्जैन में 11 , इंदौर में 12.4, बालाघाट में 12.4, ग्वालियर में 12.2, सिवनी में 13.2, रायसेन में 9.4, राजगढ़ में 7.6, मंडला में 9.8, नौगांव में 9.8 और उमरिया में 9.6 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. वहीं हिल स्टेशन पचमढ़ी में तापमान 7.6 डिग्री दर्ज किया गया.
शुक्रवार को कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को भी प्रदेश के ज्यादातर जिलों में ठंड रहेगी. हालांकि, न्यूनतम तापमान में 1 से 3 डिग्री सेल्सियस तक वृद्धि हो सकती है. वहीं आने वाले दिनों में तापमान उछाल मारेगा और फिर गोता लगाने का अनुमान है.
भोपाल में आज कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के मुताबिक, राजधानी भोपाल में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस बने रहने का अनुमान है. ऐसे में भोपाल का मौसम अगले 24 घंटों तक खुशनुमा बना रहेगा.