रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में घूस मांगने वाले रेंजर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दरअसल रेंजर ने वन भूमि को आबादी घोषित करने के नाम पर घूस ली थी। इस मामले की शिकायत के बाद शुक्रवार को एसीबी ने वन विभाग के अधिकारी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। यह मामला खरसिया रेंज का है।
मिली जानकारी के मुताबिक खरसिया रेंज में पदस्थ रेंजर टीपी वस्त्रकार के द्वारा ग्राम पंचायत खड़गांव के बजरंग सिदार से वन भूमि को आबादी घोषित करने के एवज में 15 हजार रुपए की मांग की गई थी। प्रार्थी बजरंग सिदार रेंजर टीपी वस्त्रकार को रिश्वत नहीं देना चाहता था। इसलिये उसने इस पूरे मामले की शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो बिलासपुर में कर दी थी। जिसके बाद शुक्रवार को एसीबी ने रेड की। खरसिया रेंजर को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने पकड़ा है और उनसे पूछताछ की जा रही है।
एसीबी के एक अधिकारी ने बताया कि खरसिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम खडगांव के सरपंच बजरंग सिदार ने एसीबी में शिकायत की थी कि उनके यहां हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास आबंटन हुआ है, जहां भूमि नही होनें के कारण कलेक्टर को आवेदन लिखा गया था। जिसके बाद कलेक्टर ने वन विभाग को नक्शा बनाकर रिपोर्ट देने को कहा था। जिसके बाद रेंजर टीपी वस्त्राकार के द्वारा सत्यापन करने के नाम पर 25 हजार रूपये की मांग की गई थी। जो सत्यापन कराये जाने के बाद सही पाया गया। 15 हजार रूपये पर बात फायनल हुई थी, जिसके बाद आज 15 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया है।
The post CG Crime : घूसखोर रेंजर गिरफ्तार, रायगढ़ में वन भूमि को आबादी घोषित करने मांगी घूस, एसीबी ने किया गिरफ्तार appeared first on ShreeKanchanpath.