रायपुर में करोड़ों रुपए की साइबर ठगी करने वाले 7 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों में से कई ने खुद कॉल कर लोगों से साइबर ठगी की तो वहीं कुछ आरोपियों ने ठगों को बैंक अकाउंट और सिम प्रोवाइड करवाया। जिसके लिए इन्होंने मोटी रकम भी ली। ठगी के पैसों से आरोपियों ने खूब ऐश किया है।
भिलाई के पचपेड़ी से पकड़ाए ठग प्रेम चंद्राकर ने ठगी के पैसों से लग्जरी घर बनवाया। महंगी कार खरीदी। शौक पूरा करने के लिए वो हर जगह फ्लाइट से यात्रा करता था। पुलिस ने आरोपी के पास से महंगे मोबाइल भी बरामद किए हैं।
पूछताछ में साइबर रेंज थाने के अफसरों को पता चला कि वह महंगी शराब पीने का भी शौकीन था। पुलिस प्रेम चंद्राकर के पास मिली संपत्ति को अटैच करने की तैयारी में है। इन आरोपियों के पास से 600 सिम और 500 से ज्यादा बैंक खाते मिले हैं।
लग्जरी लाइफ जीने वाले ठग ने ऐसे किया था कांड
दरअसल, कारोबारी परिवार से जुड़ी श्वेता मेहरा ने विधानसभा थाने में रिपोर्ट लिखाई थी कि, उसके साथ करीब 30 लाख रुपए की साइबर ठगी हुई है। साइबर ठग ने गूगल रिव्यू टास्क के बहाने पार्ट टाइम जॉब का लालच दिया। फिर कई किस्तों में महिला से पैसे वसूल लिए। जब रेंज साइबर थाने के अफसरों ने जांच की तो पूरे मामले का खुलासा हुआ।
आरोपी प्रेम चंद्राकार पुणे में बैठकर कॉलिंग सेंटर का संचालन करता था। पुलिस ने उसे पचपेड़ी भिलाई से गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गुजरात से गिरफ्तार किया था। जिसके पास से करीब 500 बैंक खाते को पुलिस ने ब्लॉक किया था।
बाकी साइबर ठगों के कांड जानिए
साइबर ठगी की शिकार रश्मि ने पुलिस को बताया कि, उसके साथ 88 लाख की ठगी हुई है। इस मामले में पुलिस ने सोमनाथ सरदार को कोलकाता से गिरफ्तार किया। इस मामले में पुलिस ने करीब 57 लाख रुपए होल्ड कराया था। वहीं, उत्तर प्रदेश बिहार और चेन्नई से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था।
इसी तरह मयूर लखतरिया से शेयर ट्रेडिंग में मुनाफा कमाने के बहाने साढ़े 6 लाख रुपए की ठगी की गई। इस मामले में पुलिस में सिम कार्ड सप्लाई करने वाले आरोपी पुरुषोत्तम देवांगन को दुर्ग से गिरफ्तार किया था। आरोपी के पास से करीब 600 सिम नंबर की जानकारी मिली है।
1.39 करोड़ भी ठगी मामले में भी गिरफ्तारी
पुलिस से रायपुर के नवीन कुमार ने शेयर ट्रेडिंग में मुनाफा कमाने के नाम पर ठगी की शिकायत की। आरोपी से 1.39 करोड़ की ठगी हुई थी। इस मामले में जांच कर धरमपुरा रायपुर के रहने वाले हिमांशु निर्मलकर को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। आरोपी हिमांशु इंटरप्राइजेज के नाम से स्टेट बैंक में खाता खोलकर अन्य आरोपियों को 50 हजार रुपए महीने पर खाते को किराए पर देता था।
इसी प्रकार प्रमोद बजाज से 22 लाख रुपए की ठगी के मामले में पुलिस ने मध्य प्रदेश से मेहुल प्रजापति को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने मेहुल से पूछताछ के बाद रायपुर सुंदर नगर के रहने वाले वासु मानिक और सिमरन सिटी टिकरापारा के रहने वाले लूपेश साहू को गिरफ्तार किया था। ठगी की रकम को एटीएम और बैंक खातों से निकाल कर मेहुल को देते थे। इन्होंने भी ठगी की रकम से महंगे मोबाइल खरीदे थे।
कई और आरोपी होंगे गिरफ्तार
इस मामले को लेकर साइबर थाना रेंज प्रभारी मनोज नायक ने बताया कि, इन मामलों में अभी उच्चाधिकारियों के निर्देश के अनुसार जांच आगे भी जारी है। अभी तकनीकी जांच पड़ताल के बाद और आरोपी गिरफ्तार होंगे।
छत्तीसगढ़ में इस तरह की और भी खबर पढ़िए
‘महाठग’ अरबपति शिवा गिरफ्तार:रायपुर-बिलासपुर से पकड़े गए 5 और दोस्त; 2 करोड़ से ज्यादा की ठगी, तीन महीने से फरार था
छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ के अरबपति महाठग शिवा साहू को पुलिस ने 2 करोड़ 26 लाख रुपए की ठगी के आरोप में रायपुर के एक मॉल से गिरफ्तार किया है। सरसींवा पुलिस ने शिवा के साथ उसके साथी सूर्यकांत साहू, रमेश साहू, दिनेश साहू, लक्ष्मीनारायण साहू और भागवत साहू भी पकड़ा है।