मतगणना स्थल पर उद्घोषक के रूप में कार्य करने के लिए कर्मचारियों की लगाई गई ड्यूटी
कवर्धा, । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जनमेजय महोब ने मतगणना के दिन उद्घोषक के रूप में कार्य करने के लिए ड्यूटी लगाई गई है। इस संबंध में आदेश भी जारी किए गए है। आदेश में बताया गया है कि उक्त तिथि को मतगणना से संबंधित सूचना प्रसार के लिए जिला परियोजना अधिकारी, जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण श्री अवधेशनंदन श्रीवास्तव को उद्घोषक के रूप में कार्य करने के लिए ड्यूटी लगाई गई है। मतगणना तिथि को प्रातः 6.00 बजे अनिवार्यतः निर्धारित स्थल पर संबंधित सहायक रिटर्निग ऑफिसर को उपस्थिति देना सुनिश्चित करेंगें।