दुर्ग। पुलगांव थाना क्षेत्र में सीएसआईटी कॉलेज हॉस्टल के पास दो बाइक की आपस में टक्कर हो गई। हादसा इतना जोरदार था कि बाइक सवार एक की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। घटना की सूचना के बाद पुलगांव पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। वहीं मृतक के शव को पीएम के लिए भेजा गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना सुबह 10:00 बजे के आसपास की है। अछोटी कुणाल दिल्लीवार अपनी पल्सर मोटरसाइकिल CG 07 CQ 2134 मे काम में जाने निकाला था। वह सुमित जंक्शन फुलगांव में काम करता है। इस बीच कोलिहापुरी निवासी शुमेर सिंह अपनी बाइक डीलक्स क्रमांक CG 07 CK 7563 में दुर्ग से प्रीतम नाम के युवक के साथ ऑयल लेकर घर जा रहा था। इस दौरान मोड़ पर दोनों बाइकों की आमने-सामने से भिड़ गए। हादसे में शुमेर सिंह की मौत हो गई और साथ बैठे प्रीतम घायल हो गया। हादसे में पल्सर सवार कुणाल भी बुरी तरह से घायल हो गया। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
The post Durg Breaking : सीएसआईटी कॉलेज के पास आपस में भिड़े दो बाइक, एक की मौत और दो घायल appeared first on ShreeKanchanpath.