बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने दो ग्रामीणों की हत्या कर दी। छूटवाही गांव के दो ग्रामीणों को नक्सलियों ने पुलिस का मुखबिर बताते हुए हत्या कर दी है। बताया जा रहा है कि सीआरपीएफ कैंप को जमीन देने तथा इसके एवज में पैसा लेने के कारण दोनों की हत्या हुई है। छुटवाई के रहने वाले दोनों ग्रामीण सगे भाई थे। मृतकों की पहचान जोगा माडवी (40) तथा जोगा हुंगा (45) के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार बीजापुर के तर्रेम थाना क्षेत्र के छूटवाई गांव के रहने वाले दो भाइयों को नक्सलियों ने बेरहमी से मार दिया। यह घटना छुटवाई सीआरपीएफ कैंप से लगभग 500 मीटर दूरी पर हुई है। बुधवार रात की इस घटना की परिजनों ने थाने में सूचना नहीं दी। बताया जा रहा है कि नक्सलियों की धमकी के कारण परिजन पुलिस के पास नहीं पहुंचे। घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
The post Bijapur : सीआरपीएफ कैंप के लिए दो भाइयों ने दी थी जमीन, नक्सलियों ने दोनों की कर दी हत्या appeared first on ShreeKanchanpath.