Blog

ओएचई की खामियां पहचानने रायपुर रेल मंडल में शुरू हुई ड्रोन आधारित मॉनिटरिंग एवं थर्मल इमेजिंग

ओएचई में संभावित ढीले कनेक्शन, अधिक तापमान वाले बिंदु, एवं अन्य विद्युत दोषों की शीघ्र होगी पहचान

रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर रेल मंडल में ड्रोन आधारित मॉनिटरिंग एवं थर्मल इमेजिंग सिस्टम शुरू किया गया है। उरकुरा ट्रैक्शन सब स्टेशन में ड्रोन आधारित ओएचई मॉनिटरिंग एवं थर्मल इमेजिंग प्रणाली का शुभारंभ प्रधान मुख्य विद्युत इंजीनियर राजीव कुमार बरनवाल व डीआरएम दयानंद द्वारा किया गया।

यह पहल भारतीय रेल में पहली बार की गई है, जिसमें ड्रोन तकनीक के माध्यम से ओवरहेड इक्विपमेंट (OHE) की थर्मल इमेजिंग एवं निरीक्षण किया जा रहा है। इस आधुनिक तकनीक से ओएचई में संभावित ढीले कनेक्शन, अधिक तापमान वाले बिंदु, एवं अन्य विद्युत दोषों की शीघ्र पहचान संभव होगी। ड्रोन आधारित मॉनिटरिंग से रेल प्रणाली की सुरक्षा, विश्वसनीयता एवं रखरखाव दक्षता में उल्लेखनीय सुधार होगा। साथ ही, यह कदम भारतीय रेल को एआई-सक्षम प्रेडिक्टिव मेंटेनेंस की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि की ओर अग्रसर करेगा।

इस अवसर पर बजरंग अग्रवाल (अपर मंडल रेल प्रबंधक, रायपुर), अनुराग तिवारी (वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियरऑपरेशन, रायपुर), प्रतीक मिश्रा (वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर/टीआरडी, रायपुर), अमित गुप्ता (वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर/टीआरएस, भिलाई), विवेक पटेल (वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर इलेक्ट्रिकल जनरल, रायपुर) तथा अभिनव कुमार राठौर (मंडल विद्युत इंजीनियर/टीआरडी, रायपुर) उपस्थित रहे।

Untitled design

The post ओएचई की खामियां पहचानने रायपुर रेल मंडल में शुरू हुई ड्रोन आधारित मॉनिटरिंग एवं थर्मल इमेजिंग appeared first on ShreeKanchanpath.

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button