देश दुनिया

रायपुर मेले में बनारसी साड़ियों का जलवा, सिर्फ 200 रुपये से शुरू, खरीदारी को उमड़ी भीड़

रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में इन दिनों गोंडवाना मेले की रौनक देखते ही बन रही है. BTI ग्राउंड, शंकर नगर में लगे इस मेले में उत्तर प्रदेश से आए दर्जनों कारीगर अपने हुनर और परंपरा से तैयार किए गए खास उत्पाद लेकर पहुंचे हैं. इन्हीं में शामिल हैं बनारस से आए आरिफ, जो अपने स्टॉल पर विश्व विख्यात बनारसी साड़ियों की खूबसूरत रेंज लेकर आए हैं. सर्दियों में शहर में लगने वाले मेलों का क्रेज हर बार की तरह इस बार भी बढ़ा हुआ है और मेले में आने वालीं रायपुर की महिलाएं इन साड़ियों की खरीदारी के लिए खासा उत्साहित दिखाई दे रही हैं.बनारस की कॉटन, सिल्क और हैंडलूम क्वालिटी की बेहतरीन साड़ियां लेकर आए हैं. खास बात यह है कि इन साड़ियों की शुरुआत महज 200 रुपये से हो जाती है, जो ग्राहकों के लिए सबसे बड़ा आकर्षण बनी हुई हैं. उन्होंने दावा किया कि ये साड़ियां बेहद टिकाऊ होती हैं और पांच साल तक खराब नहीं होतीं. उनकी मानें तो हर साल   के मेले में आने वाली महिलाएं खासतौर पर उनकी दुकान का इंतजार करती हैं क्योंकि शहर में इस तरह की गुणवत्ता और रेट में साड़ियां आमतौर पर उपलब्ध नहीं होतीं. कस्टमर्स जब साड़ियों को हाथ में लेकर देखते हैं, तो उसकी क्वालिटी की तारीफ किए बिना नहीं रह पाते.मेले में खास ऑफर
मेले में मौजूद स्टॉल के सहयोगी संचालक सद्दाम ने   यहां की साड़ियां मुख्य रूप से बनारसी हैंडलूम कॉटन, कलकत्ता कॉटन और विभिन्न ट्रेडिशनल डिजाइनों में उपलब्ध हैं. इस बार मेले में खास ऑफर भी दिया जा रहा है, जहां ग्राहक एक हजार रुपये में अच्छी क्वालिटी की तीन साड़ियां खरीद सकते हैं. उनके अनुसार, इस ऑफर का महिलाओं के बीच जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है और सबसे ज्यादा मांग बनारसी पैटर्न वाली साड़ियों की है.18 दिसंबर से यहां लगेगा मेला
BTI ग्राउंड में 14 दिसंबर तक लगने वाले इस मेले के बाद बनारसी साड़ियों का यह आकर्षक कलेक्शन रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में 18 दिसंबर से 25 दिसंबर 2025 तक आयोजित होने वाले मेले में भी उपलब्ध रहेगा. ऐसे में जो महिलाएं शंकर नगर का मेला मिस कर देंगी, वे अगले मेले में आसानी से खूबसूरत साड़ियों की खरीदारी कर सकती हैं

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button