भिलाई। छावनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत फल मंडी सतनाम नगर में बीती रात युवक की पत्थर से सिर कुचलकर हत्या का प्रयास किया गया। 15 हजार रुपए की उधारी नहीं चुकाने पर आरोपी युवक ने इस वारदात को अंजाम दिया। लेनदेन को लेकर दोनों में पहले विवाद हुआ और उसके बाद आरोपी युवक ने दूसरे युवक के सिर पर बड़े पत्थर से वार कर हत्या का प्रयास किया। गंभीर रूप से घायल युवक को पहले स्पर्श में भर्ती कराया गया और उसके बाद दुर्ग रेफर किया गया। मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार फल मण्डी केम्प 02 निवासी जय नाम के युवक ने इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई। उसने बताया कि 13 दिसंबर की शाम 6 बजे सतनाम नगर कुंआ के पास बैठा था, मेरे से करीब 8-10 मीटर दूर में नीलकमल जांगड़े उर्फ नीलू व शिवा दोनो बैठकर शराब पी रहे थे शिवा ने नीलकमल को उसे दिये गये उधार पैसा करीबन 15000 रुपए वापस मांग रहा था। नीलकमल बोल रहा था कि मेरे पास अभी उतना नहीं है 3500 रूपये है जिसमें से 2000 रू दे दूंगा बाकी पैसा धीरे धीरे वापस करूंगा। इस बात शिवा नाराज हो गया और नीलू को मारने लगा। विवाद बढ़ते गया और रात करीब 8.30 बजे शिवा ने बड़ा पत्थर उठाया और नीलकमल सिर पर दे मारा।
घटना की सूचना नीलकमल के भाई को लगी तो वह मौके पर पहुंचा। नीलकमल खून से लथपथ हालत में पड़ा हुआ था। तत्काल उसे अस्पताल ले जाया गया। भिलाई के स्पर्श में उसे ले जाया गया और वहां से उसे रेफर कर दुर्ग ले जाया गया। दुर्ग में उसका इलाज चल रहा है। इधर छावनी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी शिवा कोसले (29) को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार प्राथमिक पूछताछ में आरोपी शिवा ने बताया कि नीलकमल से उसे 15 हजार रुपए लेने थे और वह दे नहीं रहा था। शनिवार को शाम को शराब पी रहे थे और इस दौरान विवाद हुआ और पत्थर से उसके सिर पर वार कर दिया।
The post उधार का 15 हजार नहीं देने पर युवक के सिर पर दे मारा भारी पत्थर, हालत गंभीर… आरोपी गिरफ्तार appeared first on ShreeKanchanpath.


