बिलासपुर। मतदन दलों को सुरक्षा बल उपलब्ध कराने जिन सिपाहियों को ड्यूटी पर लगाया गया वे काम के समय जुआ खेलने लगे। यह घटना कोनी स्थित सुरक्षा बल वितरण केन्द्र की है। जुआ खेलते पकड़ाये जाने पर जिला पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरक्षक अविनाश कुमार चंदेल एवं कमलेश सूर्यवंशी को निलंबित कर पुलिस लाईन में अटैच कर दिया है।
गौरतलब है कि आरक्षक अविनाश कुमार चंदेल की वर्तमान पदस्थापना सिविल लाईन थाना बिलासपुर एवं आरक्षक कमलेश सूर्यवंशी की पदस्थापना थाना सरकण्डा में है। दोनों आरक्षकों की ड्यूटी मतदान दलों के साथ सुरक्षा बलों की ड्यूटी लगाने के कार्य में लगाई गई थी। दोनों आरक्षक चुनाव कार्य के लिए अधिग्रहित किये गये वाहनों के चालकों के साथ जुआ खेलते पाये गये। एसपी ने सिविल लाईन थाना के नगर पुलिस अधीक्षक को आरक्षकों के कदाचरण की जांच कर 10 दिनों में प्रमाण सहित प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।
The post CG News : मतदान दलों को सुरक्षाबल देने लगाई ड्यूटी तो जुआ खेलने लगे सिपाही, एसपी ने किया निलंबित appeared first on ShreeKanchanpath.