देश दुनिया

शराब दुकान बंद, 2 दिन नहीं मिलेगी मदिरा, होटल-बार, रेस्टोरेंट और क्लब भी रहेंगे बंद

अभी-अभी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी के मुताबिक आज की खबर शराब पीने वालो के लिए थोड़ी चिंता जनक साबित होने वाली है।

दरअसल, इन दिनों बड़े ही जोरशोर से लोक सभाव चुनाव 2024 चल रहा है। काफी राज्यों में चुनाव की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है तो अभी काफी राज्य ऐसे है चुनाव होना बाकी है।लेकिन चुनाव के बीच एक बड़ी खबर मिल रही है की आने वाले कुछ दिनों में शराब की दुकाने बंद रह सकती है। इतना ही शराब की दुकान के साथ साथ बार, रेस्टोरेंट, होटल भी बंद रहने वाले है। यानी की पुरे दो दिन शराबबंदी रहने वाली।ऐसे में जो शराब के आदि उन लोगो के लिए आने वाले दो दिन शायद कठिन साबित हो सकते है। किस दिन और कौनसी जगह पर यह शराब की दुकाने बंद रहने वाली है कब होगी यह शराबबंदी जानने के लिए इस खबर को पूरा पढ़े।

किस दिन रहेगी शराब की दुकाने बंद

कुछ मिली जानकारी के मुताबिक फ़िलहाल लोक सभा चुनाव 2024 चल रहा है। ऐसे में आने वाले दिनों में यानी की 26 अप्रैल 2024 के दिन मतदान होने वाला है। जिसको ध्यान में रखते हुए 26 अप्रैल के दो दिन पहले से शहर में शराब की दुकाने बंद रह सकती है।

दरअसल, मतदान के दो दिन पहले यानी की 24 अप्रैल की शाम से 6 बजे से दारु की शराब की दुकान बंद हो जाएगी और 26 अप्रैल के शाम 6 बजे तक बंद रहने वाली है। यानी की पुरे 48 घंटे शराब की दुकाने बंद रहने वाली है।

लोक सभा चुनाव में कोई अडचने पैदा ना हो शहर के नागरिक बीना अडचन के आराम से मतदान दे सके इस वजह से यह फैसला लिया गया है।

किस जगह बंद रहेगी शराब की दुकान

दरअसल उत्तरप्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में नई सरकार चुनने के लिए 26 अप्रैल के दिन मतदान होने वाला हैं। इस वजह से इस शहर में शराब की दुकान बंद रहने वाली है।

इसके अलावा इसी मतदान की मतगणना 4 जून को नोएडा के फुल मंडी फेस 2 में होने वाली है। इसलिए इस दिन नोएडा में भी पूर्ण रूप सेशराब बंदी रहने वाली है।

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button