देश दुनिया

भारत से हार के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर दर्द में डूबे, टूटे दिल से कहा- हम जिनसे हारे हैं उन्होंने हमें…

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराया. इसके साथ ही न्यूजीलैंड की टीम का साल 2000 के बाद दूसरी बार खिताब जीतने का सपना धरा रह गया. भारत से खिताबी मुकाबले में हार के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर काफी निराश नजर आए और उन्होंने भारत के स्पिनर्स को लेकर बड़ा बयान दिया.

मिचेल सैंटनर ने क्या कहा ?

 

भारत के सामने न्यूजीलैंड की टीम ने पहले खेलते हुए 251 रन बनाए थे. इसके बाद चार विकेट से हार मिली तो न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने कहा,

 

 

यह एक अच्छा टूर्नामेंट रहा और हमें रास्ते में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा. इसके बावजूद जिस तरह से हम एक समूह के रूप में आगे बढ़े तो हम आज एक बेहतर टीम से हार गए. सभी ने टूर्नामेंट में योगदान दिया और अलग-अलग समय पर अपना हाथ ऊपर उठाया. उनकी अच्छी गेंदबाजी थी और हमने पावरप्ले के बाद कुछ विकेट खो दिए और उन्होंने वास्तव में दबाव बनाया. उनके स्पिनरों ने जिस तरह से गेंदबाजी की उसका क्रेडिट उनको जाता है. वे विश्व स्तरीय गेंदबाज हैं. हम कहीं न कहीं 20 से 25 रन पीछे रह गए.

 

टीम इंडिया बनी चैंपियन

 

वहीं मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड के लिए डैरिल मिचेल ने 101 गेंद में तीन चौके से 63 रन बनाए.जबकि माइकल ब्रेसवेल ने भी 53 रन की पारी खेली. जिससे न्यूजीलैंड ने भारत को चेज करने के लिए 252 रनों का लक्ष्य दिया.इसके जवाब में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने 83 गेंद में 76 रन की पारी खेली और इसके बाद 48 रन श्रेयस अय्यर ने बनाए, जबकि अंत तक राहुल ने 34 रन नाबाद बनाकर टीम इंडिया को 49 ओवर में एक ओवर पहले ही चार विकेट से खिताबी जीत दिलाई. इस तरह भारत ने लगातार दूसरी बार आईसीसी ट्रॉफी पर कब्ज़ा जमाया.

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button